चिराग पासवान बोले-तीसरी बार नरेंद्र मोदी का PM बनना तय: कहा-बेतिया में वाल्मीकिनगर प्रत्याशी सुनील से बेहतर कोई नहीं, सभी उनको ही वोट देंगे – Bettiah (West Champaran) News
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
लोजपा आर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बुधवार बेतिया के योगापट्टी प्रखंड के लक्ष्मीपुर हाई स्कूल के मैदान में वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी सुनील कुमार के लिए चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने लोगों से सुनील कुमार के पक्ष मे
.
चिराग ने कहा कि मुझे विश्वास है कि वाल्मीकि नगर की जनता ऐसे प्रत्याशी को जिताकर दिल्ली भेजेगी, जो प्रधानमंत्री के बगल में बैठेगा। जिससे आपके क्षेत्र में विकास की गंगा बहेगी। कहा कि वाल्मीकि नगर में सुनील से बेहतर प्रत्याशी कोई नहीं है। इसलिए अधिक-से-अधिक मतों से जीत यहां की जनता दिलाईगी। लोजपा आर के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि देश में पांचवे चरण की मतदान के बाद एनडीए गठबंधन 300 से 325 सीटें जीत चुकी है।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/05/22/fe524339-26aa-4d2c-8db7-c712914d3f42_1716395091768.jpg)
छठे व सातवें चुनाव में 400 पार कर जायेगी। इस बार तीसरी बार नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना तय है। कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार ने की। मौके पर राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान, लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे, लौरिया विधायक विनय बिहारी, एमएलसी भीष्म सहनी, एनडीए प्रत्याशी सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।