Published On: Fri, Nov 29th, 2024

चिराग पासवान की दरियादिली: हादसे के बाद सड़क पर तड़प रहे दो युवकों को अपनी गाड़ी से भिजवाया अस्पताल, बची जान


Chirag Paswan sent two youths writhing in pain on the road to the hospital in his car after the accident

घायल युवक के पास चिराग पासवान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


केंद्रीय मंत्री और हाजीपुर सांसद चिराग पासवान ने बीच नेशनल हाइवे पर दो घायल युवक की मदद कर उनकी जान बचाई है। घायल दोनों युवक को देख चिराग पासवान रुके और अपने काफिले में शामिल वाहन से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भी भिजवाया। तुरंत डाक्टर से संपर्क भी कर बेहतर इलाज की बात भी कही है।

पूरा मामला हाजीपुर मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग के सराय थाना क्षेत्र के मंसूरपुर गांव के समीप हुआ। बताया गया कि चिराग पासवान पटना से दरभंगा जा रहे थे। इसी दौरान सराय में नेशनल हाइवे के बगल में दो युवक को घायल अवस्था में पड़े देखा। इसके बाद अपने गाड़ी को चिराग पासवान ने रुकवाया और काफिले में शामिल दोनों युवक को कार्यकर्ता के साथ इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवा दिया है। वहीं, दोनों घायलों की पहचान हो गई है। सराय थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी मोहम्मद कलिम के पुत्र मोहम्मद इजाज और मोहम्मद मुमताज के पुत्र मोहम्मद दुलारे हो पाई है। लेकिन इसकी सूचना स्थानीय थाने को भी चिराग पासवान ने दे दिया है।

सूचना मिलते ही परिवार वाले भी सदर अस्पताल पहुंच गए हैं तो दोनों गंभीर रूप से घायल हैं। दोनों घायल को देखने से यह प्रतीत हो रहा है कि किसी अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने ठोकर मार कर मौके से फरार हो गया है। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल भी करने में लग गई है। बताया गया है कि चिराग पासवान जिस रास्ते से जा रहे थे। उसके रॉन्ग साइड में यह दोनों युवक सड़क दुर्घटना में घायल हुआ था और भारी संख्या में लोग भी इकट्ठे थे। लेकिन अस्पताल ले जाने से हिचकिचा रहे थे।

वहीं, चिराग भीड़ को देखकर वहां रुके, जिसके बाद दोनों को अस्पताल भिजवाया है। चिराग पासवान के द्वारा इससे पहले भी कई युवक की जान बचा चुके हैं। पिछले दिनों 27 नवंबर को भी चिराग पासवान गया से पटना लौटने  के दौरान भी पटना से नौबतपुर में चिराग पासवान ने सड़क पर गिरे एक युवक को अपने एस्कॉर्ट गाड़ी से अस्पताल भिजवाया था।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>