चिकनगुनिया और डेंगू के इलाज का मिला प्रशिक्षण

मधुबनी, नगर संवाददाता। डेंगू एवं चिकनगुनिया के इलाज के लिए जिला के सभी चिकित्सा पदाधिकारियों एवं निजी अस्पताल के डॉक्टरों का एक दिवसीय प्रशिक्षण मॉडल अस्पताल में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. नरेश कुमार भीमसारिया व एसीएमओ डॉ. आर के सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। संचालन डेंगू के नोडल पदाधिकारी डॉ विनय कुमार ने पीपीटी के माध्यम से किया। चिकित्सा पदाधिकारियों को डेंगू एवं चिकनगुनिया के क्लीनिकल मैनेजमेंट से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया।चिकित्सकों को डेंगू के मरीज को प्रारंभिक अवस्था में ही चिन्हित कर समुचित इलाज के गुर बताये ताकि चिकित्सक समय से सही उपचार प्रारंभ कर सकें और जटिलताओं को रोका जा सके। सिविल सर्जन ने बताया कि बरसात के मौसम में डेंगू फैलाने वाले एडिस मच्छर घरों के आसपास बिखरे टूटे फूटे बर्तनों, गमलों, टायर, छोटे छोटे प्लास्टिक या कागज के डिस्पोजेबल कप, नारियल के खोपरे आदि में जमा बारिश के पानी में अंडे देते हैं जो एक सप्ताह में मच्छर बन जाते हैं।