Published On: Sun, Dec 8th, 2024

चाय पीते ही 6 लोग हुए बेहोश, घर में मची चीख-पुकार, डॉक्टर्स भी चकराए



बांसवाड़ा/आकाश सेठिया. चाय भारतीयों का पहला प्यार है. खासतौर पर सर्दी के मौसम में इसकी तलब और ज्यादा बढ़ जाती है. अगर आप उन लोगों में से एक है जो चाय के शौकीन हैं तो इससे जुड़ी एक खबर सामने आई है. जिसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. दरअसल, एक मामला राजस्थान से सामने आया है जहां चाय पीते ही 6 लोग बेहोश हो गए. जिसके बाद घर में चीख पुकार मच गई और सभी को अस्पताल ले जाया गया. इनमें 2 महिला 4 पुरुष शामिल है. आइए जानते हैं आखिर चाय पीने से ऐसा क्या हुआ.

दरअसल, बांसवाड़ा जिले के आबापुरा थाना क्षेत्र के नलदा गांव में चाय पीने के बाद एक ही परिवार के 6 लोगों को उल्टी दस्त होने की शिकायत के साथ सभी बेहोश हो गए. जिसके बाद घर में चीख-पुकार मच गई. आनन-फानन में परिजन सभी को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. अस्पताल में भर्ती जिसमें 4 पुरुष और दो महिला शामिल है. जिसमें चार को उदयपुर के लिए रेफर किया. एक महिला की स्थिति गंभीर बताई गई है. आबापुरा थाना अधिकारी राम रूप मीणा के अनुसार फिलहाल प्रथम दृष्टि फूड प्वाइजनिंग की आशंका है. वहीं भर्ती हुए लोगों की हालत को देख मामला जहर मिलाने जैसा प्रतीत हो रहा है. फिलहाल पुलिस इस जांच का विषय बता रही है.

क्या लड़की के प्यार में पागल है सांप? 5 साल में काट चुका 11 बार, डॉक्टर ने सुलझाई सच और झूठ की पहेली

वहीं घटना को लेकर परिजन ने बताया कि दोपहर को सभी ने चाय पी उसके बाद पता नहीं क्या हुआ अचानक सभी की तबियत खराब हो गई. जिसके बाद तुरंत एंबुलेंस को बुलाया और सभी को अस्पताल लेकर आए. वहीं उन्होंने चाय पत्ती को दिखाते हुए कहा कि चाय बनाते समय जो चायपत्ती यूज की गई थी वह यह है. आगे इस घटना पर जांच होनी चाहिए.

13 साल पहले बनी महिला सिपाही, शादी होते ही बनाई पति से दूरियां, अब शख्स ने खोला पत्नी का राज

आंबापुरा थाना अधिकारी राम रूप मीणा ने बताया कि थाना क्षेत्र के नालदा गांव का मामला है. जिसमें 6 लोग फूड प्वाइजनिंग शिकार हो गए, इसमें दो महिलाएं दो 30 साल के व्यक्ति और दो बुजुर्ग है. परिजन ने यह बताया कि घर पर चाय बनाई थी इसके बाद चाय पीने से सभी की उल्टी होने से तबीयत खराब हो गई जिसके बाद सभी को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. 4 लोगों की गंभीर स्थिति होने पर उदयपुर रेफर किया गया है. वहीं 2 लोगों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है पुलिस ने प्रथमदृष्टिया बताया कि फूड प्वाइजनिंग का मामला लग रहा है लेकिन जांच का विषय है कि डॉक्टर के बताने के आधार पर आगे जांच की जाएगी.

Tags: Banswara news, Rajasthan news

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>