चायवाले की बेटी बनी कॉन्स्टेबल; थाने के साथ बास्केटबॉल मैदान में भी धमाल, अपराधी ही नहीं..खेल पर भी पलड़ा भारी

बाड़मेर:- अपराधियो में डर और आमजन में विश्वास राजस्थान पुलिस का ध्येय वाक्य है. लेकिन राजस्थान पुलिस अपराधी और अपराध से आगे भी अपनी सफलता का परचम लहराती है. आज हम राजस्थान के अलग-अलग जिलों से मिलकर बनी राजस्थान पुलिस की सीनियर बास्केटबॉल महिला टीम की बात कर रहे हैं, जो लगातार दूसरी बार राजस्थान की चैम्पियनशिप की जीत की ओर अग्रसर है.
भीलवाड़ा की हराकर फाइनल में बनाई जगह
भारत-पाकिस्तान सीमा पर बसे बाड़मेर में 4 नवम्बर से आयोजित हो रही 74वीं सीनियर पुरुष-महिला राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान महिला पुलिस की टीम ने भीलवाड़ा को एक तरफा मुकाबले में हराकर फाइनल में जगह बनाई है. राजस्थान पुलिस की यही महिला टीम पिछली बार राजस्थान की विजेता थी और राजस्थान की तरफ से खेलने वाली टीम में इस टीम से 5 सदस्यों ने राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया था.
ये भी पढ़ें:- 35 रुपए के चक्कर में रेलवे को लौटने पड़े 2.43 करोड़, कोटा के इस शख्स ने 5 सालों तक लड़ी लड़ाई, जानें माजरा
टीम में शामिल हैं ये महिला पुलिस
इस टीम में वह भी है, जिनके कंधे पर 2 सितारे हैं और इस टीम में वह भी है, जिनके हाथ ही लाठी हैं. राजस्थान महिला पुलिस बास्केटबॉल टीम की कमान सब इंस्पेक्टर भावना जोशी के हाथों में है. इतना ही नहीं, इस टीम में मौजूद सब इंस्पेक्टर आशा और कमलेश इंटरनेशनल बास्केटबॉल टीम में अपना दमखम दिखा चुकी हैं. अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और राजस्थान पुलिस महिला बास्केटबॉल टीम के कोच भूपेंद्र सिंह के मुताबिक, 2 इंटरनेशनल सहित 4 सब इंस्पेक्टर राजस्थान पुलिस में अपना दमखम दिखा रही हैं. इसी टीम में चाय बेचने वाले पिता की कॉन्स्टेबल बेटी ममता भी टीम का बखूबी साथ निभा रही है. राजस्थान पुलिस महिला बास्केटबॉल टीम में कप्तान भावना जोशी, सब इंस्पेक्टर आशा, वीणा, यशवनी और कमलेश शामिल है. इसके अलावा उषा, राजलक्ष्मी, कनक, ममता और सरिता टीम में शामिल हैं.
Tags: Barmer news, Local18, Rajasthan news, Success Story
FIRST PUBLISHED : November 8, 2024, 14:03 IST