चाकू से युवक को जख्मी करने का आरोपी धराया
लखनौर के सोनरे में जनक मुखिया पर एक व्यक्ति ने चाकू से हमला किया। घटना रात को शौच के लिए बगीचे में जाने पर हुई। पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में रेफर किया गया। पत्नी ने थाने में मामला…
Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीMon, 21 Oct 2024 04:55 PM
Share
लखनौर, निप्र। थाना क्षेत्र के सोनरे में जनक मुखिया को पड़ोस के ही एक आदमी ने चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया। घटना रविवार देर रात की है। जनक मुखिया रात में शौच के लिए बगल के बगीचा में गया। वहां घात लगाकर बैठे एक युवक ने उन पर अचानक चाकू से वार कर घायल कर दिया। उनके कराहने की आवाज सुनकर पत्नी व पुत्र पहुंचे तो हमलावर भाग गया। परिजनों ने जख्मी को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने डीएमसीएच रेफर कर दिया। पीड़ित का पत्नी भगवनीया देवी ने थाना में केस दर्ज कराकर आरोपित किया है। कहा है कि पुराने विवाद के कारण पड़ोस के एक व्यक्ति ने घटना को अंजाम दिया है। थानाध्यक्ष रेणु कुमारी ने कहा कि मामले में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।