Published On: Thu, Jan 2nd, 2025

चंद्रशेखर रावण पर हमला करने वाला करनाल में गिरफ्तार: दो साल पहले सहारनपुर में की थी फायरिंग; देशी पिस्तौल और जिंदा रौंद बरामद – Gharaunda News


आरोपी को कोर्ट में पेश करने लेकर पहुंची पुलिस।

करनाल के निसिंग थाना पुलिस ने अवैध पिस्तौल समेत बदमाश को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया है कि उसी ने करीब दो साल पहले सहारनपुर में भीम आर्मी अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण पर गोली चलाई थी।

.

आरोपी का नाम विकास उर्फ विक्की है और वह गांव गोन्दर गांव का रहने वाला है। गांव के पास से ही सीआईए ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। आज आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने आरोपी को रिमांड पर भेज दिया गया है।

तलाशी में देशी पिस्तौल और जिंदा रौंद बरामद

पुलिस को 1 जनवरी को आरोपी के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने जब आरोपी की तलाशी ली] तो उसकी नीली पैंट की जेब से 32 बोर का एक देशी पिस्तौल बरामद हुआ।

पिस्तौल की मैगजीन और चैम्बर दोनों खाली थे। आरोपी की दूसरी जेब से सफेद रुमाल में बंधे दो जिंदा रौंद बरामद हुए। बरामद पिस्तौल लकड़ी के बट और लोहे की बैरल के साथ था, जिसकी माप 20.6 सैंटीमीटर पाई गई। आरोपी के पास न तो पिस्तौल का लाइसेंस था और न ही जिंदा रौंद रखने का कोई परमिट।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

क्या है चंद्रशेखर पर हमले का मामला

करीब दो साल पहले उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के देवबंद इलाके में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला हुआ था। वह दिल्ली से अपने घर सहारनपुर के छुटमलपुर कस्बे जा रहे थे।

हरियाणा नंबर की कार से आए हमलावरों ने चंद्रशेखर पर 4 राउंड फायरिंग की। गोली उनके पेट को छूते हुए निकल गई थी। फायरिंग में आजाद की कार के शीशे भी टूट गए हैं। CCTV फुटेज में गाड़ी का नंबर HR-70D-0278 दिख रहा है। हमलावर घटना से 7 किलोमीटर दूर मिलकपुर गांव के पास स्विफ्ट डिजायर कार छोड़कर फरार हो गए थे।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>