चंडीगढ़ में ASI को महिला ने मारा थप्पड़: फुटपाथ से अतिक्रमण हटवा रही थी पुलिस, दुकानदारों ने किया विरोध – Chandigarh News

सामान हटाने का लेकर पुलिस से भिड़े दुकानदार।
चंडीगढ़ के सेक्टर-22 स्थित शास्त्री मार्केट में शनिवार देर शाम को उस समय हंगामा हो गया जब फुटपाथ पर सामान लगाने को लेकर पुलिस और एक व्यक्ति के बीच विवाद हो गया। इस दौरान एक महिला ने पुलिस कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया।
.
जानकारी के अनुसार, बीट इंचार्ज एएसआई लखविंदर ने रिंकू नामक व्यक्ति को फुटपाथ पर सामान लगाने से मना किया था। इस पर रिंकू ने अपने अन्य साथियों को बुला लिया और मौके पर हंगामा शुरू हो गया।

हंगामें के दौरान मौजूद लोग।
महिला ने एएसआई को मारा थप्पड़
हंगामे के दौरान भीड़ में मौजूद एक महिला ने एएसआई लखविंदर को थप्पड़ मार दिया, जिससे मामला और बिगड़ गया। स्थिति को काबू में करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा। पुलिस ने मौके से कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
स्थानीय दुकानदारों के अनुसार, रिंकू कोर्ट का स्टे ऑर्डर होने का दावा करता है और वह उसी के आधार पर दुकान लगाता है। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया। अब पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
पुलिस बोली- आरोपियों पर होगी कार्रवाई
पुलिस का कहना है कि मारपीट करने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय व्यापारियों ने भी पुलिस से सख्त कदम उठाने की मांग की है। ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।