Published On: Sun, Jan 5th, 2025

घर से निकलने की है तैयारी, तो ठहरें! सड़कों पर है भारी फोर्स, पढ़ लें एडवाइजरी



हाइलाइट्स

दिल्ली पुलिस ने आज के लिए ट्रैफिक ए

Delhi Police Traffic Advisory: दिल्ली में ट्रैफिक आम बात है. घर से निकलते ही सड़कों पर भीड़-भाड़ जाम के बारे में सोच कर लोग सहम जाते हैं. अक्सर दिल्ली की सड़कों पर जाम देखा जा सकता है. एनसीआर को जोड़ने वाली सड़कों पर तो घंटो-घंटों जाम का सामना करना पड़ता है. वहीं, देश की राजधानी होने के नाते दिल्ली कई नेशनल-इंटरनेशल प्रोग्राम आयोजित की जाती है. वीआईपी गेस्ट्स के आने जाने के लिए दिल्ली की कई सड़कें को बंद कर दिया जाता है या फिर पुलिस ट्रैफिक नियंत्रित करती है. इससे पहले दिल्ली पुलिस इसकी एडवाइजरी जारी करती है. एडवाइजरी पढ़े बिना घर से निकलने वाले लोगों को जाम का सामना करना पड़ जाता है. इसलिए असुविधा से बचने के लिए इसका ध्यान रखना पड़ता है.

आज दिल्ली में पीएम मोदी विधानसाभा चुनाव 2025 के लिए जनता को संबोधित करने वाले हैं. पीएम मोदी आज परिवर्तन रैली को संबोधित करने वाले हैं. पीएम की रैली और उनकी सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी किया है. पुलिस ने बताया कि विकेंड पर घर निकलने से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर पढ़ लें. तो चलिए जानते हैं कि आज दिल्ली के कौन-कौन सी सड़के बंद रहेंगी या फिर नियंत्रित रहेंगी.

ट्रैफिक एडवाजरी
दिल्ली पुलिस ट्रैफिक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर आज दिल्ली की ट्रैफिक को लेकर एजवाइजरी का पोस्ट किया है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि आज 05 जनवरी को सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक कई सड़कें बंद रहेगी. पूर्वी दिल्ली में वीवीआईपी दौरे के मद्देनजर कुछ सड़कों पर भारी ट्रैफिक लगने की उम्मीद है. पुलिस ने बताया कि आम जनता को असुविधा से बचाने के लिए, निम्नलिखित सड़कों पर आवाजाही बंद रहेगी या फिर पुलिस वहां पर तैनात रहेगी.

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>