घर में घुसकर युवक को मारी दो गोलियां: जमीन और मकान को लेकर गांव के व्यक्ति से चल रहा था विवाद, सीने और पीठ में लगी बुलेट – Bhojpur News

भोजपुर जिले के तीयर थाना क्षेत्र के अंगरुआ गांव में पूर्व के जमीन विवाद को लेकर घर में घुसकर एक युवक को गोली मार दी। जख्मी युवक को गोली दाहिने साइड सीने और दाहिने साइड पीठ में मारी गई है। गोली लगते ही वह खून से लथपथ होकर जख्मी हालात में जमीन पर गिर प
.

जख्मी युवक को गोली दाहिने साइड सीने और पीठ में लगी है।
गांव के व्यक्ति से चल रहा था विवाद
जख्मी युवक तीयर थाना क्षेत्र के अंगरुआ गांव निवासी धनु राम का 36 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार है। उधर घटना की सूचना मिलते ही तीयर थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए हैं। विवेक कुमार ने बताया कि मेरी गांव में ही डेढ़ बिगहा जमीन और पुश्तैनी मकान है। उसी जमीन व मकान पर गांव का युवक जबरन कब्जा करना चाह रहा है। जिसको लेकर करीब 35 वर्षों से विवाद चल रहा है।

जख्मी को सदर अस्पताल लेकर आए परिजन।
मकान खाली करने को कहा था
कोर्ट में भी गया। उक्त व्यक्ति ने कहा है कि तुमने केस क्यों किया और मुझे नोटिस क्यों भेजवा रहे हो। तुम यह मकान खाली कर दो। इसी बात का विरोध किया। सोमवार कि देर रात जब मैं घर के आंगन में था। तभी वो व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ आया और घर में घुसकर गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया।
विवेक कुमार ने गांव के ही वीरेंद्र प्रसाद पर पूर्व से चले आ रहे जमीन व मकान के विवाद को लेकर गोली मारने का आरोप लगाया है। पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।