घर में घुसकर ममेरे भाइयों को मारी गोली: छठ का प्रसाद खाने मामा के घर पहुंचे थे, एक के पेट में दूसरे के हाथ में लगी बुलेट – Bhojpur News

भोजपुर जिले के कारनामेपुर थाना क्षेत्र के कारनामेपुर गांव में घर में घुसकर हथियारबंद बदमाशों ने दो ममेरे भाइयों को गोली मार दी। परिजनों ने दोनों को इलाज के लिए आरा शहर के निजी अपस्ताल में भर्ती कराया। जहां दोनों युवकों का इलाज कराया जा रहा है।
.
जख्मियों में कारनामेपुर थाना क्षेत्र कारनामेपुर गांव के वार्ड नंबर-14 निवासी गणेश साह का 22 वर्षीय पुत्र समित कुमार शाह और बक्सर जिले ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के चक्की लाना के भोला डेरा निवासी पूर्णवाशी शाह के 21 वर्षीय पुत्र कृष्णा कुमार शाह है। दोनों रिश्ते में ममेरे भाई लगते हैं।
इसमें सुमित को दाहिने हाथ के बाह पर गोली लगी है जबकि कृष्णा कुमार को पेट में गोली लगी है। जख्मी युवक कृष्णा ने बताया कि वो अपने मामा के घर 9 नवंबर को छठ का प्रसाद लेकर आए थे।

निजी अस्पताल में चल रहा ऑपरेशन।
विवाद कारण अभी स्पष्ट नहीं
ममेरे भाई सुमित और नानी के साथ के खाना खाने के बाद घर में सोया था। इसी बीच सुमित का चचेरा भाई गोलू हथियार लेकर पहुंचा और बिना कुछ बोले गोली चला दी। जिसमें सुमित के बाएं हाथ में और पेट में मुझे गोली लगी है।
विवाद क्या था ये स्पष्ट नहीं हो पाया है। चिकित्सक सर्जन डॉक्टर विकास ने बताया कि दोनों युवकों की गोली निकाल दी गई है। अभी खतरे से बाहर है। ऑब्जर्वेशन में रखकर इलाज किया जा रहा है। वही कारनामेपुर थानाअध्यक्ष ने बताया कि गोली लगने की सूचना मिली है। मामला अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना की जानकारी ली जा रही है।