Published On: Mon, Dec 16th, 2024

घर पहुंचा CISF जवान का पार्थिव शरीर: ब्रेन ट्यूमर का चल रहा था इलाज, बोकारो के अस्पताल में गई जान – Aurangabad (Bihar) News


औरंगाबाद जिले के रफीगंज शहर के न्यू एरिया मोहल्ले में सीआईएसएफ जवान का पार्थिक शरीर पहुंचा। शहर के न्यू एरिया निवासी भोला सिंह के 40 वर्षीय बेटे चितरंजन सिंह सीआईएसएफ यूनिट बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) में सब इंस्पेक्टर पद पर पदस्थापित थे।

.

पिता भोला सिंह ने कहा कि ब्रेन ट्यूमर का इलाज चल रहा था। इसी बीच बीमारी के कारण बोकारो के अस्पताल में मौत हो गई। सोमवार की शाम सेना के सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार और सुजीत लकड़ा तिरंगा में लिपटे पार्थिव शरीर लेकर घर पहुंचे।

शव आते ही काफी संख्या में लोग जुट गए। मां श्यामपरी देवी और पिता भोला सिंह, पत्नी मनोरमा देवी और अन्य परिजनों का रो-रोकर कर बुरा हाल था।

मृतक चितरंजन कुमार का फाइल फोटो।

मृतक चितरंजन कुमार का फाइल फोटो।

गया में दाह संस्कार

मृतक एसआई चितरंजन कुमार सिह का पैतृक घर गया जिला के आंती थाना क्षेत्र के गौरी बिगहा है। लगभग आठ वर्षों से रफीगंज के न्यू एरिया के वार्ड-14 में मकान बनाकर सभी परिवार रह रहे थे।

मृतक का एक 14 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार और चार वर्षीय बेटी अनवी कुमारी है। दो भाई और दो बहनों में सबसे बड़े भाई थे। पार्थिव शरीर आने के बाद दाह-संस्कार के लिए परिजन गया के विष्णुपद ले गए।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>