गोवा के समुद्र में कार्गो शिप में आग लगी: कोस्ट गार्ड के तीन जहाज आग बुझाने में जुटे, एक क्रू मेंबर लापता
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
- Hindi News
- National
- Karnataka Container Ship Maersk Fire Accident Video | Indian Coast Guards
नई दिल्ली30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![कंटेनर जहाज में शुक्रवार को गोवा के समुद्र में आग लगी थी। - Dainik Bhaskar](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/07/गोवा-के-समुद्र-में-कार्गो-शिप-में-आग-लगी-कोस्ट.gif)
कंटेनर जहाज में शुक्रवार को गोवा के समुद्र में आग लगी थी।
दक्षिण-पश्चिम गोवा के समुद्र में मेर्स्क फ्रैंकफर्ट नाम के कार्गो शिप में शुक्रवार शाम आग लग गई। आग लगने के बाद शिप बहकर कर्नाटक के पास कारवार में पहुंच गई। यहां इंडियन कोस्ट गार्ड्स (ICG) के तीन जहाज आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं। शिप का एक क्रू मेंबर लापता है।
ICG ने आग को फैलने से तो रोकने में सफलता हासिल की है, लेकिन दक्षिण-पश्चिमी हवाएं, भारी लहरों और खराब मौसम के कारण आग पर काबू पाने में काफी दिक्कत हो रही है।
![कंटेनर जहाज गुजरात से कोलंबो जा रहा था।](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/07/1721462634_604_गोवा-के-समुद्र-में-कार्गो-शिप-में-आग-लगी-कोस्ट.gif)
कंटेनर जहाज गुजरात से कोलंबो जा रहा था।
शिप डेंजरस इंटरनेशनल गुड्स के ट्रांसपोर्टेशन के लिए जाना जाता है। वह गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह से कोलंबो जा रहा था।
ICG के सचेत, सुजीत और सम्राट जहाज आग बुझाने में जुटे हैं, जबकि डोर्नियर विमान एयर सर्विलांस कर रहा है। इसके अलावा कोच्चि के एक जहाज को स्टैंडबाय में रखा गया है।
इंडियन कोस्ट गार्ड ने बताया कि आग बुझाने में आ रही दिक्कतों से बचने के लिए शिप को रास्ता बदलने की सलाह दी गई है। जिस शिप का क्रू फॉलो कर रहा है।
हादसे से जुड़ी कुछ तस्वीरें…
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/07/गोवा-के-समुद्र-में-कार्गो-शिप-में-आग-लगी-कोस्ट.jpg)
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/07/1721462635_207_गोवा-के-समुद्र-में-कार्गो-शिप-में-आग-लगी-कोस्ट.jpg)
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/07/1721462635_431_गोवा-के-समुद्र-में-कार्गो-शिप-में-आग-लगी-कोस्ट.jpg)