Published On: Wed, Nov 20th, 2024

‘गोली मार दूंगा, मत चलाना…’ यूपी में रिवॉल्वर पॉलिटिक्स! अखिलेश को मौका या BJP की आफत?


लखनऊ. यूपी विधानसभा की 9 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में एक वीडियो ने तूफान मचा दिया है. इस वीडियो के वायरल होते ही यूपी पुलिस के आलाधिकारियों की भी नींद उड़ सकती है. इस वीडियो को देखकर चुनाव आयोग एक्शन में आ सकती है. इस वीडियो में यूपी पुलिस के अधिकारी महिलाओं से बहस करते हुए दिख रहे हैं. महिलाएं जहां बोल रही हैं कि गोली मत चलाना, वोट देने जा रहे हैं… वहीं, पुलिस बोल रही है कि आगे मत आना गोली मारने का आदेश है. इस वीडियो को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने पोस्ट किया है. यादव ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘मीरापुर के ककरौली थाना क्षेत्र के एसएचओ को चुनाव आयोग तुरंत निलंबित करे, क्योंकि वो रिवॉल्वर से धमकाकर वोटर्स को वोट डालने से रोक रहे हैं.’ बता दें कि इस वीडियो को बाद में समाजवादी पार्टी ने भी एक्स पर पोस्ट किया है.

समाजवादी पार्टी ने अपने पोस्ट में लिखा है, ‘मीरापुर उपचुनाव में एसएचओ राजीव शर्मा ककरौली थाना वोटरों को रिवाल्वर निकाल कर गोली मारने की धमकी दे रहे हैं. जरा इनसे पूछो आपने वोटरों को गोली मारने का कब आदेश दिया? मा. सुप्रीम कोर्ट इनको कटघरे में खड़ा करके सवाल करें. खुलेआम गोली मारने की धमकी? सीएम योगी को पद से बर्खास्त करके राष्ट्रपति शासन लगे, चुनाव आयोग और पुलिस को न्यायालय में हर सवाल का जवाब देना होगा.’

FIRST PUBLISHED : November 20, 2024, 18:01 IST

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>