गोपाल यादुका के घर पहुंचे तेजस्वी, बीमा भारती भी साथ; मर्डर केस में पति और बेटा आरोपी

ऐप पर पढ़ें
बिहार की रुपौली विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के बीच पूर्णिया जिले का चर्चित गोपाल यादुका हत्याकांड पर सियासी पारा गर्माया हुआ है। इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सोमवार को यादुका के घर पहुंच गए और परिजन से मिलकर मामले की जानकारी ली। इस दौरान रुपौली से आरजेडी की प्रत्याशी बीमा भारती भी मौजूद रहीं। बता दें कि इसी हत्याकांड में पुलिस ने चार दिन पहले बीमा भारती के पति अवधेश मंडल और बेटे का इश्तेहार उनके घर चिपकाया था। दोनों पर गोपाल यादुका की हत्या की साजिश रचने, सुपारी देने और मर्डर के बाद पार्टी करने का आरोप है। बता दें कि बीते दो जून को मारवाड़ी कारोबारी के भवानीपुर स्थित घर में घुसकर अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
बीमा भारती के समर्थन में रुपौली में प्रचार करने पहुंचे तेजस्वी यादव ने भवानीपुर में गोपाल यादुका के घर में उनके परिवार वालों से सोमवार को मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता संरक्षित लोगों के द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया। उन्होंने नीतीश सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब मृतक के परिजन धमदाहा के जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष शंभू जायसवाल और फर्जी दीपक यादुका का नाम इस हत्याकांड में ले रहे हैं, तो फिर पुलिस अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही है?
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने कहा कि पूर्णिया जिले में जितनी भी आपराधिक घटनाएं हो रही हैं, उन सभी में सत्ता पक्ष के लोगों का नाम आ रहा है। मगर बिहार के सुशासन बाबू नीतीश कुमार इसकी जांच करवाने के बजाय निर्दोष लोगों को फंसाने का काम कर रहे हैं। कारोबारी गोपाल यादुका की हत्या के पीछे भी सत्ताधारी लोगों का हाथ है। इसके बावजूद निर्दोष लोगों को फंसाकर पुलिस उन्हें जेल में डाल रही है।
रुपौली में तेजस्वी ने कहा- ज्यादा नहीं चलेगी सरकार, विजय सिन्हा बोले- मोदी 29 में भी पीएम बनेंगे
बता दें कि बीते गुरुवार को भवानीपुर पुलिस ने गोपाल यादुका हत्याकांड में बीमा भारती के पति अवधेश मंडल और उनके बेटे राज कुमार के घर इश्तेहार चिपका दिया था। पुलिस ने अवधेश मंडल को इस केस का मास्टरमाइंड बताया, जबकि राज कुमार उर्फ राजा कुमार पर शूटर को सुपारी देने का आरोप लगाया गया। पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी फरार हैं।