Published On: Thu, Nov 7th, 2024

गैस उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर, राशन कार्ड वालों को 450 रुपए में मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर, अभी करें यह काम


सीकर. गैस सिलेंडर और मुफ्त गेहूं प्राप्त करने वाले उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर है. अब से 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर और मुफ्त गेहूं प्राप्त करने के लिए उपभोक्ताओं को आधार और एलपीजी आईडी की सीडिंग अनिवार्य रूप से करानी होगी. सीकर जिला रसद अधिकारी नरेश शर्मा ने बताया कि योजना के तहत एनएफएसए लाभार्थियों को 30 नवंबर तक अपने नजदीकी उचित मूल्य दुकानदार की पोस मशीन के माध्यम से राशन कार्ड में दर्ज सभी सदस्यों के आधार नंबर की सीडिंग, ई-केवाईसी, एलपीजी आईडी की सीडिंग करवानी होगी.

रसद अधिकारी ने बताया कि लाभार्थियों को गेहूं का वितरण सीडिंग के अनुसार ही किया जाएगा. उन्होंने बताया कि योजना 5 नवंबर से पूरे राजस्थान में शुरू हो चुकी है जो 30 नवंबर तक जारी रहेगी. इस बीच रसद विभाग ने जिले की समस्त गैस एजेंसियों को उपभोक्ताओं को एलपीजी आईडी उपलब्ध कराने एवं इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं.

सीकर-नीमकाथाना में 4.19 लाख लाभार्थी रजिस्टर्ड
रसद विभाग के आंकड़ों के अनुसार सीकर और नीमकाथाना में 4.19 लाख लाभार्थी एनएफएसए योजना में रजिस्टर्ड हैं. इनमें 80 फीसदी परिवारों ने ई-केवाईसी तो करवा ली. इनमें 36830 बीपीएल, 8212 एसबीपीएल व 366029 एपीएल उपभोक्ता हैं. इन्हें आधार और एलपीजी आईडी की सीडिंग भी करानी होगी. इसके बाद ही योजना के तहत 450 रुपए में सिलेंडर मिल सकेगा.

68 लाख परिवारों को मिलेगा फायदा
राजस्थान में कुल 1 करोड़ 7 लाख 35 हजार से ज्यादा परिवार NFSA सूची में शामिल हैं. इनमे से 37 लाख परिवार पहले से ही बीपीएल या उज्जवला योजना के लाभार्थी हैं, जिन्हें पहले से ही 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिल रहा था. ऐसे में अब 68 लाख परिवारों को भी फायदा मिलेगा.

कहां कराएं आधार फीडिंग
450 रुपए में एलपीजी गैस सिलेंडर का लाभ प्राप्त करने के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को उचित मूल्य की दुकान पर पोस मशीन के जरिये अपने परिवार के सभी सदस्यों के आधार नंबर की सीडिंग , ई-केवाईसी, परिवार के सदस्यों के नाम एवं एलपीजी आईडी की सीडिंग करवानी होगी. इसके अभाव में आपको सस्ते सिलेंडर का लाभ नहीं मिल पाएगा. ऐसे में यदि 450 रुपए में सिलेंडर चाहिए तो आधार सीडिंग करना जरूरी है.

Tags: Local18, LPG Gas Cylinder, LPG Price, Rajasthan news, Sikar news

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>