गुरुग्राम बम धमाका : आर्मी की तैयारी छोड़ गोल्डी बरार का गुर्गा बना मेरठ का सचिन… बब्बर खालसा से कनेक्शन
बम ब्लास्ट का आरोपी सचिन तालियान।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सरधना के छुर गांव निवासी सचिन ने एक पब्लिक स्कूल से दसवीं की थी। दसवीं करने के बाद वह आर्मी की तैयारी में जुट गया था। अग्निवीर योजना लागू होने के बाद उसने आर्मी की तैयारी छोड़कर पिता के साथ खेतीबाड़ी करनी शुरू कर दी।
Trending Videos