गुना में एयरस्ट्रिप एरिया में एयरक्राफ्ट क्रैश: टेस्ट फ्लाइट के लिए भरी थी उड़ान, दोनों पायलट घायल; इंजन फेल होने की आशंका – Guna News

एयरक्राफ्ट का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
गुना में शा-शिब एविएशन एकेडमी का टू सीटर एयरक्राफ्ट 152 दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। दो पायलट उसे लेकर दोपहर करीब 1 बजे टेस्ट फ्लाइट के लिए उड़े थे। करीब 40 मिनट उड़ने के बाद एयरक्राफ्ट परिसर में ही क्रैश हो गया।
.
आशंका है कि हादसा इंजन फेल होने से हुआ है। कैप्टन वीसी ठाकुर और एक अन्य पायलट घायल हैं। मौके पर कैंट पुलिस सहित एकेडमी के अधिकारी मौजूद हैं।
टेस्टिंग और मेंटेनेंस के लिए लाया गया था
दुर्घटनाग्रस्त एयरक्राफ्ट बेलगावी एविएशन का है। यह टेस्टिंग और मेंटेनेंस के लिए शा-शिब एकेडमी में लाया गया था। दोनों पायलट भी बेलगावी एविएशन से ही आए थे। पायलट शनिवार को ही गुना आए थे।
हादसे की तस्वीरें…

हादसे की जानकारी मिलते ही कैंट थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई।

एयरक्राफ्ट परिसर में लगे पेड़ को पूरी तरह तोड़ते हुए जमीन पर आ गिरा।

हादसे के बाद एयरक्राफ्ट की बैटरी अलग होकर दूर जा गिरी।
खबर लगातार अपडेट की जा रही है…