गुजरात विधानसभा में उठा हिट-एंड-रन का मामला: पिछले तीन साल में 3000 से ज्यादा की जान गई, सदन में रिपोर्ट पेश


गुजरात विधानसभा
– फोटो : SOCIAL MEDIA
विस्तार
गुजरात में विधानसभा के अंदर गुरुवार को हिट-एंड-रन का मुद्दा उठाया गया, जिसमें पिछले तीन वर्षों के आंकड़े पेश किए गए। इस दौरान सदन में बताया गया कि पिछले तीन वित्तीय वर्षों में करीब 3400 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और 2700 से ज्यादा घायल हुए हैं।
सदन में पेश आंकड़ों के अनुसार राज्य में कुल 4860 मामले हिट-एंड-रन के सामने आए हैं, जिसमें वर्ष 2020-21 में 1499, 2021-22 में कुल 1,591 और 2022-23 में 1,770 शामिल हैं।
हिट-एंड-रन केस में कितनी मौत?
इन 4,860 सड़क हादसों में 3,449 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है, जिनमें अहमदाबाद जिले में 329 मौतें शामिल हैं और 2,720 व्यक्ति घायल हुए हैं।
आंकड़ों के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2020-21 में 1,069, 2021-22 में 1,158 और 2022-23 में 1,222 लोगों की मौत हुई, जिससे इस तरह की घातक दुर्घटनाओं में लगातार वृद्धि का संकेत मिलता है।