Published On: Sat, Aug 31st, 2024

गुजरात में युवक से मारपीट के बाद कार के बोनट पर बांधकर घुमाया, जानिए क्या था उसका कसूर?

Share This
Tags


गुजरात के पंचमहल जिले में चोरी के आरोप में एक शख्स के साथ जमकर मारपीट करने और उसे कार के बोनट से बांधकर घुमाने का मामला सामने आया है। इस बारे में पुलिस ने पीड़ित के साथ ही उसके साथ मारपीट करने वाले दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शनिवार को घटना की जानकारी देते हुए पुलिस उप अधीक्षक एनवाई पटेल ने बताया कि यह घटना 29 अगस्त को गोधरा तालुका के कंकू थंबला गांव में उस वक्त हुई, जब दो लोगों ने उस पर दुकान से चोरी करने का आरोप लगाया। पीड़ित का कहना है कि उसने 30 रुपए में बीज के तीन पैकेट लिए थे, जिनका पेमेंट करना वो भूल गया था।

जबकि पुलिस अधिकारी के मुताबिक आरोपियों ने कथित रूप से पीड़ित को दुकान से खाद चुराने की कोशिश करते हुए पकड़ लिया था। जिसके बाद उन्होंने उसके साथ मारपीट की। लोगों के साथ ही पुलिस को भी इस घटना के बारे में उस वक्त पता चला जब सोशल मीडिया पर पीड़ित का कार के बोनट वाला वीडियो वायरल हुआ।

पुलिस उप-अधीक्षक ने बताया कि ‘वीडियो सामने आने के बाद गोधरा तालुका पुलिस को घटना की जानकारी मिली और हमने उसके साथ मारपीट करने और उसे बोनट पर बांधकर घुमाने वाले गणपतसिंह परमार और मनुभाई चरण के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत FIR दर्ज कर ली। दोनों पर युवक को गलत तरीके से बंधक बनाने, मारपीट करने, अपमान करने आदि का आरोप है। इसके साथ ही आरोपियों की शिकायत पर पुलिस ने पीड़ित सुरजन भावरी (30) के खिलाफ भी चोरी की कोशिश करने का मामला दर्ज किया है।’

पीड़ित युवक का कहना है कि उसने चोरी नहीं की थी, बल्कि 30 रुपए में बीज के तीन पैकेट लिए थे, लेकिन बदले में पैसे देना भूल गया था। वहीं गोधरा तालुका पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि , ‘दुकानदार को लगा कि पीड़ित ने उन्हें 500 रुपए का भुगतान किया है, इसलिए 30 रुपए काटकर उन्होंने बदले में उसे 470 रुपये लौटा दिए। हालांकि, इसके बाद आरोपियों ने उसका पीछा किया और उस पर चोरी का आरोप लगाते हुए उसके साथ मारपीट की।’

पुलिस ने आगे बताया कि दोनों पक्षों के दावों और प्रतिदावों की जांच चल रही है।



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>