गुजरात में बस खाई में गिरी, 2 बच्चों की मौत: 65 यात्री सवार थे, कई घायल; ट्रक को ओवरटेक करने के चलते हुआ हादसा – Gujarat News

सापूतारा घाट पर शामगहान गांव के पास हुआ हादसा।
गुजरात के डांग जिले के सापूतारा घाट पर रविवार शाम एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां 65 यात्रियों से भरी बस खाई में जा गिरी। हादसे में 2 बच्चों की मौत हो गई, जबकि कई घायल है। घायलों को सापूतारा और डांग के अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर
.
बस में सवार यात्रियों से मिली जानकारी के अनुसार बस के ड्राइवर ने आगे जा रहे एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की थी। इसी दौरान बस खाई में गिरकर पलट गई। राहगीरों ने पुलिस व एंबुलेंस को हादसे की सूचना दी और घायल यात्रियों की मदद की। सूचना मिलते ही सापूतारा से कई एंबुलेंस व पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई थीं।
एक अफसर ने बताया कि हादसा तब हुआ, जब बस सापूतारा से करीब दो किमी दूर नेशनल हाईवे पर थी। बस में सूरत के लोग सवार थे। ये लोग सापूतारा घूमने आए थे। बस सड़क किनारे बनी प्रोटेक्शन वॉल तोड़कर खाई में गिर गई।
हादसे की तीन तस्वीरें…

सापूतारा में गिरी बस। आसपास कई लोग भी जुट गए।

सापूतारा एक टूरिस्ट प्लेस है। यहां मानसून में बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। घटना की जानकारी लगते ही कई लोग यहां पहुंच गए।

जेसीबी और क्रेन की मदद से बस को खाई से बाहर निकाला जा रहा है।
खबर अपडेट हो रही है…