गुजरात के मोरबी में दिनदहाड़े 90 लाख की लूट: अंगड़िया फर्म मालिक की कार को टक्कर मारकर रोका, नकदी से भरे बैग लूटकर हुए फरार

मोरबी13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

वारदात टंकारा के खजुरा होटल की पार्किंग में हुई।
गुजरात में मोरबी-राजकोट हाईवे पर टंकारा के पास दिनदहाड़े बड़ी डकैती की वारदात सामने आई है। राजकोट से मोरबी जा रहे अंगड़िया फर्म के मालिक की कार पर लुटेरों ने हमला कर 90 लाख रुपए लूट लिए। पुलिस ने सात में से 2 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। बाकियों की तलाश जारी है।
नकदी लेकर मोरबी जा रहे थे राजकोट में टाइटेनियम एंटरप्राइजेज के मालिक नीलेशभाई भालोदी 21 मई को दोपहर करीब 3 बजे राजकोट के एक बैंक से नकदी लेकर मोरबी जा रहे थे। उनके साथ ड्राइवर जयसुखभाई भी थे। टंकारा के पास दो अलग-अलग कारों में सवार होकर आए लुटेरों ने उनकी कार को रोकने की कोशिश की।
जब ड्राइवर जयसुखभाई ने कार नहीं रोकी तो लुटेरों ने अपनी कार से टक्कर मारकर कार रोक दी। इसके बाद बिना नंबर प्लेट की दो कारों में आए सात लुटेरों ने ड्राइवर को कार से बाहर खींच लिया और 90 लाख रुपए नगदी से भरे दो बैग लेकर फरार हो गए।
पुलिस ने तुरंत इलाके की घेराबंदी की नीलेशभाई भालोदी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत पूरे इलाके की घेराबंदी कर एक कार में सवार सात में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, दूसरी कार में सवार अन्य पांच आरोपी फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है। नीलेशभाई भालोदी ने पुलिस को बताया कि एक बैग में 50 लाख और दूसरे बैग में 40 लाख रुपए रखे हए थे।
नीचे सीसीटीवी फुटेज में देखें वारदात की 7 तस्वीरें…

लुटेरों की कार से टक्कर के बाद नीलेशभाई की कार खजुरा होटल की पार्किंग में फंस गई।

लुटेरे हथियारों के साथ अपनी कार से बाहर निकले।

लुटेरे नीलेशभाई की कार के पास पहुंचे।

नीलेशभाई भालोड़ी कार से नकदी से भरे बैग लूट लिए।

90 लाख रुपए की नकदी से भरे दोनों बैग लेकर लुटेरे कार से भाग निकले।

नीलेश भाई लुटेरों की कार को रोकने की कोशिश करते नजर आए।