Published On: Sat, Aug 31st, 2024

गाजियाबाद से नोएडा तक मिलेगी जाम से मुक्ति, क्रॉसिंग रिपब्लिक से शाहबेरी जाने वाला रोड होगा चौड़ा


गाजियाबाद में राष्ट्रीय राजमार्ग-9 से क्रॉसिंग रिपब्लिक के रास्ते शाहबेरी जाने वाले मार्ग के चौड़ीकरण का रास्ता साफ हो गया है। इससे हजारों लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी। इस रास्ते के बीच में जमीन को लेकर चल रहे विवाद को अदालत ने खारिज कर दिया है। पुलिस ने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को पत्र लिखकर रोड चौड़ीकरण करने को कहा है।

एनएच-9 से क्रॉसिंग रिपब्लिक के रास्ते होते हुए शाहबेरी जाने वाले मार्ग में श्रृष्टि सोसाइटी के सामने भूमि को लेकर विवाद था। इस कारण मार्ग चौड़ा नहीं हो पा रहा था। इसी वजह से यहां अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के सचिव राजेश कुमार सिंह ने अपर पुलिस आयुक्त यातायात को एक पत्र के जरिये अवगत कराया कि भूमि को लेकर विचाराधीन वाद न्यायालय में खारिज कर दिया गया है। लिहाजा इस मार्ग पर यातायात बाधित न हो, इसकी व्यवस्था की जाए।

जीडीए सचिव के पत्र का संज्ञान लेते हुए अपर पुलिस आयुक्त यातायात पीयूष सिंह ने लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड-2 के अधिशासी अभियंता को पत्र लिखा है। इसमें बताया गया है कि पूर्व में इस मार्ग का निरीक्षण हो चुका है। अब मार्ग पर डिवाइडर, लोहे की ग्रिल लगवाने और चौड़ीकरण का कार्य शुरू कराया जाए, जिससे जाम की समस्या से लोगों को मुक्ति मिल सके।

लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड-2 के अधिशासी अभियंता राजाराम का कहना है कि नियमानुसार इस मार्ग पर कार्य किया जाएगा। इसका प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाएगा।

नोएडा एयरपोर्ट तक का सफर होगा आसान

वर्तमान में गाजियाबाद से नोएडा के जेवर एयरपोर्ट तक का रास्ता शाहबेरी से होकर गुजरता है। यहां अक्सर जाम लगता है। भूमि के छोटे से टुकड़े के विवाद के चलते चौड़ीकरण का काम अटका हुआ था। अब इस मार्ग के चौड़ा होने से गाजियाबाद से नोएडा के जेवर एयरपोर्ट तक जाने वाले को जाम नहीं झेलना पड़ेगा। साथ ही, वहां तक पहुंचने में समय भी कम लगेगा।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>