Published On: Tue, May 27th, 2025

गाजियाबाद में धनिया चोरी का मामला, दो आरोपी गिरफ्तार.


Last Updated:

Ghaziabad crime news- गाजियाबाद में 27,38,549 रुपये के धनिया की चोरी का मामला सामने आया. शिवभगवान अग्रवाल ने ट्रक ड्राइवर और मालिक पर आरोप लगाया. पुलिस ने अवनीश और कपिल त्यागी को गिरफ्तार किया. हरीश फरार है.

27 लाख की धनिया रास्‍ते से हो गयी गायब, राजस्‍थान से असम जाना था, पहुंची NCR

उत्‍तर प्रदेश पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी.

गाजियाबाद. रामगंजमंडी के सांवलिया ट्रेडिंग कंपनी के मालिक शिवभगवान अग्रवाल ने शीतल ट्रांसपोर्ट कंपनी के ट्रक (नंबर RJ27GC5566) के जरिए गुवाहाटी, असम भेजा था. लेकिन यह ट्रक गुवाहाटी नहीं पहुंचा.30,150 किलोग्राम धनिया, जिसकी कीमत लगभग 27,38,549 रुपये थी.  शिवभगवान ने ट्रक ड्राइवर और मालिक पर माल चोरी करने का आरोप लगाते हुए 18 मई 2025 को रामगंजमंडी थाने में शिकायत दर्ज की.

पुलिस जांच में पता चला कि ट्रक पर फर्जी नंबर प्लेट लगी थी और यह गाजियाबाद तक गया था. राजस्थान पुलिस ने इसकी जानकारी गाजियाबाद क्राइम ब्रांच को दी. क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम ने तुरंत कार्रवाई शुरू की. उन्होंने सीसीटीवी फुटेज, इलेक्ट्रॉनिक निगरानी और स्थानीय सूत्रों की मदद से ट्रक का पता लगाया. 27 मई को मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र से ट्रक (नंबर HP38H0357) को बरामद किया गया. इसमें 366 बोरे धनिया और 5,38,000 रुपये नकद मिले. दो आरोपियों, अवनीश त्यागी और कपिल त्यागी को गिरफ्तार किया गया.

पूछताछ में खुलासा

अवनीश त्यागी ने बताया कि वह एमए तक पढ़ा है. उसने 2019 में रघुवीर ट्रेडिंग कंपनी शुरू की थी. बाद में उसने एक ट्रक खरीदा और ट्रांसपोर्टरों से माल ढोने का काम शुरू किया. मुनाफा कम होने के कारण उसने हरीश नाम के ड्राइवर से मिलकर योजना बनाई. वे फर्जी नंबर प्लेट और नाम बदलकर माल लोड करते, उसे गंतव्य तक न पहुंचाकर कहीं और बेच देते और फोन नंबर बदल लेते. वे पहले भी ऐसा कर चुके थे.

कपिल त्यागी ने बताया कि उसने 10वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी और खेती शुरू की. वह बुलंदशहर की बैजनाथपुर शुगर मिल में 14,000 रुपये की नौकरी करता था. हरीश से मिलने के बाद वह उसके साथ ड्राइविंग करने लगा. 5 मई 2025 को तीनों ने कोटा से 666 बोरे धनिया लोड किया. वे इसे गुवाहाटी ले जाने के बजाय गाजियाबाद लाए. फोन बंद कर ट्रक की नंबर प्लेट बदल दी। हरीश ने 300 बोरे धनिया 9,38,000 रुपये में बेचे और 4 लाख रुपये लेकर फरार हो गया. बाकी 5,38,000 रुपये अवनीश और कपिल के पास थे. वे बचे हुए धनिया को बेचने की कोशिश में थे, तभी पकड़े गए. पुलिस फरार हरीश की तलाश कर रही है.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeuttar-pradesh

27 लाख की धनिया रास्‍ते से हो गयी गायब, राजस्‍थान से असम जाना था, पहुंची NCR

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>