गाजियाबाद के रितेश बने महादंगल के चैंपियन: अरविंद को मिला दूसरा स्थान, गया में महादंगल कुश्ती प्रतियोगिता; पटना-नवादा की कुश्ती बराबरी पर खत्म – Gaya News

गया जिले के वजीरगंज प्रखण्ड में आयोजित महादंगल कुश्ती प्रतियोगिता में गाजियाबाद के पहलवान रितेश यादव ने अपने शानदार प्रदर्शन से पहला स्थान हासिल किया। बनारस के अरविंद यादव को दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा। मुकाबले में नवादा के गोपाल और पटना के सचिन
.
इस रोमांचक प्रतियोगिता में देशभर के दर्जनों नामी पहलवानों ने अपने दमखम और तकनीकी कौशल का प्रदर्शन किया। गाजियाबाद के रितेश यादव को सोने का मेडल और बनारस के अरविंद यादव को चांदी का मेडल प्रदान किया गया। अन्य प्रतिभागियों को नगद राशि और सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया।

पहलवान से सम्मानित किया जा रहा।
विजेता पहलवान रितेश यादव को ₹11,000 का नगद पुरस्कार
प्रतियोगिता का आयोजन सर्वोदय क्रीड़ा परिषद की ओर से केदारनाथ इंटर महाविद्यालय में किया गया। यह आयोजन खेल प्रेमियों के लिए खास आकर्षण का केंद्र रहा। हजारों की संख्या में जुटे दर्शकों ने हर मुकाबले का उत्साह के साथ आनंद उठाया। हर दांव और पलटवार पर मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
मुखिया राजीव रंजन उर्फ डब्लू यादव ने विजेता पहलवान रितेश यादव को ₹11,000 का नगद पुरस्कार भेंट किया। उन्होंने कहा, “यह प्रतियोगिता न केवल खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारती है, बल्कि खेल संस्कृति को भी मजबूत करती है।”
इस आयोजन ने क्षेत्र में कुश्ती के बढ़ते क्रेज को दर्शाया। आयोजकों ने भरोसा दिलाया कि आने वाले वर्षों में प्रतियोगिता को और भव्य बनाया जाएगा।