गवाह बनिए…उस पल के जब अंग्रेज लौट गए: 18 अगस्त 1947 का वो दिन जब ब्रिटिश सेना ने छोड़ा था भारत, बजने लगा रॉयल इंडियन नेवी बैंड

2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

18 अगस्त 1947 को ब्रिटिश सेना की पहली टुकड़ी भारत छोड़कर रवाना हुई थी। जैसे ही ब्रिटिश सैनिक जहाज की ओर बढ़े रॉयल इंडियन नेवी बैंड बजने लगा। शिप जॉर्जिक भारतीय तट छोड़कर रवाना हो गया। अब भारत अपने देश की सुरक्षित सेना के हाथ में था।
गवाह बनिए… उस पल के जब ब्रिटिश सेना ने छोड़ा था भारत – Video देखने के लिए ऊपर Click करें