गर्मी में जादू है ये पौधा, घटा देगा घर का तापमान, उमस का है दुश्मन, एक बार लगाकर कई साल के लिए हो जाएं फ्री
Best houseplant for Summer: अप्रैल के महीने में भीषण गर्मी के साथ लू चलना शुरू हो गई है. ऐसी तपती गर्मी से बचने के लिए लोग पंखा, एसी, कूलर से लेकर तमाम तरह के इंतजाम करते हैं. कोशिश करते हैं कि कैसे भी घर के अंदर का तापमान कम हो जाए और ठंडा महसूस हो लेकिन आपको बता दें कि कितने भी आर्टिफिशियल तरीके अपना लीजिए, प्राकृतिक चीजों की बराबरी नहीं हो सकती. बड़े-बड़े पेड़ ही नहीं, गमलों में उगाए जाने वाले पौधे भी इनसे इक्कीस ही साबित होते हैं. आज हम आपको एक ऐसे पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं जो गर्मी में जादू की तरह काम करता है. छोटे से गमले में उगाया जाने वाला ये पौधा आपके घर को कूल-कूल बनाए रखने की ताकत रखता है.
दिखने में भी बेहद सुंदर ये पौधा कभी अफ्रीकी देशों में पाया जाता था, लेकिन इसके फायदे इतने कमाल के हैं कि अब यह भारत में भी आसानी से और बहुतायत में उगाया जाता है. यहां तक कि बड़े-बड़े इंटीरियर डिजाइनर्स से लेकर हॉर्टीकल्चर एक्सपर्ट तक इस पौधे की विशेषताओं के चलते इसे इनडोर लगाने की सलाह देते हैं.
ये भी पढ़ें
प्लांट है स्नेक प्लांट यानि कि सांप का पौधा. इसका नाम स्नेक प्लांट इसलिए भी है क्योंकि इसकी पत्तियों पर वाइपर सांप के शरीर जैसी डिजाइन छपी होती है. स्नेक प्लांट को लेकर ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि इस पौधे की देखभाल बहुत आसान है. इसमें ज्यादा पानी, खाद की भी जरूरत नहीं होती और इसे आसानी से इनडोर प्लांट के रूप में लगाया जा सकता है.
इस पौधे में कुछ खासियतें होती हैं, जैसे अन्य गहरे रंग की पत्तियों वाले पौधों में होती हैं. यह हवा को प्यूरिफाई करता है, हवा में से जहरीले प्रदूषण तत्वों को हटाता है. इसे घर में लगाने पर सांस लेने के लिए लोगों को शुद्ध हवा मिलती है. यह एक नेचुरल ह्यूमिडिफायर है. यानि कि उमस को कम करता है. इतना ही नहीं अगर इसे कमरे या घर में कई गमलों में लगाया जाए तो यह तापमान को भी कुछ हद तक मेनटेन करने का काम करता है.
प्रदूषण के खिलाफ काम करने वाला ये पौधा एलर्जिक तत्वों को भी सोख लेता है. यह मानसिक स्वास्थ्य और शांति में कारगर है. इसकी खूबसूरती की वजह से भी इसे देखकर अच्छा महसूस होता है. इसके अलावा इसे लेकर कई तरह वास्तु संबंधी बातें भी सामने आती हैं. जिसमें इसकी पत्तियों की डिजाइन की वजह से इसे लकी पौधा माना जाता है.
हालांकि एक्सपर्ट की मानें तो आप गर्मी के मौसम में अपने घर में स्नेक प्लांट लगा सकते हैं और इसके जादुई असर को महसूस भी कर सकते हैं. खास बात है कि यह पौधा एक बार लगाने पर करीब 10-12 साल तक लिए आसानी से चलता रहता है. इसमें ज्यादा मेहनत करने की भी जरूरत नहीं होती. कई बार यह 20 साल तक भी जिंदा रह लेता है.
Tags: Air pollution, Health News, Minimum Temperature, Snake, Summer, Temperature, Tree
FIRST PUBLISHED : April 23, 2024, 13:06 IST