गया में सड़क किनारे मिला अज्ञात युवक का शव: डेड बॉडी पर गहरे जख्म के निशान, जांच के लिए एफएसएल-डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची – Gaya News

गया के आमस थाना क्षेत्र में अज्ञात युवक का शव मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। जांच के लिए मौके पर एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया है। घटना एनएच-2 (जीटी रोड) स्थित रा
.
ग्रामीणों से मिली घटना की जानकारी
डेड बॉडी पर गहरे जख्म के निशान मिले हैं। घटनास्थल के पास खून के छींटे मिले हैं। शर्ट पर भी खून लगा हुआ था। ग्रामीणों ने सड़क किनारे शव पड़े होने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी थी। डीएसपी डॉक्टर के. रामदास ने बताया कि ग्रामीणों से राजा पुल के पास सड़क किनारे शव पड़े होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। छानबीन की जा रही है।
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
आमस थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार का कहना है कि अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। इसकी हत्या हुई है या नहीं। फिलहाल ये अभी कहना मुश्किल है। जांच चल रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेज दिया गया है।