गया में नवजात को कचरे के ढेर में फेंका: पूरी रात डंठ में ठिठुरती रही बच्ची, रोने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने दिया सहारा – Gaya News

गया में शुक्रवार देर रात एक नवजात बच्ची को ठंड में कचरे के ढेर में किसी ने छोड़ दिया। बदन पर एक कपड़ा नहीं था। ठंड में ठिठुरती बच्ची रात भर रोती रही। आज सुबह करीब 11 बजे कचरा चुनने वाले किशोर ने रोने की आवाज सुनी तो वो बच्ची की ओर बढ़ा। उसने देखा कि
.
बच्ची को देखकर किशोर ने शोर मचाया। आसपास के लोग इकट्ठा हुए, काफी देर तक वहां भीड़ लगी रही। इसी दौरान एक बुजुर्ग महिला ने बच्ची को कचरे से निकाला और कंबल से उसे ढंका। पुलिस को भी सूचना दी। मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिक्स लेन पुल के नीचे की है।

कचरे के ढेर में पढ़ी थी नवजात बच्ची।
पुलिस और बाल कल्याण समिति की पहल
मुफस्सिल थाना पुलिस महिला कांस्टेबल के साथ मौके पर पहुंची। नवजात को तत्काल चाइल्ड वेलफेयर कमिटी (सीडब्ल्यूसी) के हवाले कर दिया। विशेष दत्तक ग्रहण संस्थान, गया के समन्वयक ने नवजात को स्वास्थ्य जांच के बाद संस्थान में आवासित कराया। संस्थान ने अपील की है कि अगर किसी को नवजात बच्चा मिले तो तुरंत 1098 पर सूचना दें।
संस्थान में अब तक 4 बच्चे ऐसे हैं जो लावारिस मिले हैं। सभी स्वस्थ्य हैं।
अपर थानाध्यक्ष शशि भूषण ने बताया कि बच्ची को बचा लिया गया है उसका हेल्थ चेकअप कराया गया था। वह स्वस्थ है, उसकी देखभाल और पालन पोषण के लिए प्रशासन के आदेश पर दत्तक ग्रहण संस्थान को सौंप दिया गया है।