गया में दबंगों ने मांगी 50 लाख की रंगदारी: पीड़ित का आरोप- जबरन मेरी जमीन पर कब्जा कर लिया, विरोध करने हत्या की दी धमकी – Gaya News

गया के कोतवाली थाना क्षेत्र में जमीन मालिक से दबंगों ने 50 लाख की रंगदारी मांगी है। रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
.
11 एकड़ जमीन पर विवाद
पीड़ित राजेश कुमार ने बताया कि डोभी थाना क्षेत्र के बजौरा में साल 2009 में उपेंद्र किशोर से 11 एकड़ जमीन खरीदा था। जमीन मेरी मां चंद्र कांति देवी, भाई प्रदीप कुमार और मेरे नाम से है। इधर कुछ साल पहले दबंग रौशन शर्मा ने उक्त लैंड पर जबरदस्ती बाउंड्री कर दिया। जिसकी लिखित शिकायत स्थानीय थाना और सीओ से किया था।
जमीन मापी के लिए पहुंचा तो रोक दिया
जांच-पड़ताल के बाद 20 जून को मुझे जमीन मापी के लिए बुलाया गया था। इस बीच मेरे पास रौशन शर्मा का फोन आया। गाली गलौज करते हुए कहा कि जमीन का नापी कैसे करवा रहे हो। वहीं रूको मैं अभी 10 मिनट में आ रहा हूं।
50 लाख रंगदारी मांगी
उन्होंने आगे कहा कि 10 मिनट के अंदर रौशन शर्मा तीन गाड़ी से कुछ लोगों के साथ पहुंचा। मुझे डराया-धमकाया और कहा कि 50 लाख दो नहीं तो जमीन से हाथ धोना पड़ेगा। बिना रंगदारी दिए अगर यहां आए तो दोनों भाइयों को मार दूंगा।
इस संबंध में भी थाना में पूर्व में भी सूचना दिया था, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया। जिसके बाद इस लिखित शिकायत मगध रेंज के आईजी, वरीय पुलिस अधीक्षक को भी दिया गया है।
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
वहीं, वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि एक व्यक्ति के द्वारा आवेदन दिया गया था। इस मामले में 113/24 कांड दर्ज कर लिया गया है। सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि टीम गठित कर जल्द उचित कार्रवाई किया जाए।