Published On: Tue, Dec 24th, 2024

गजब है भाई: बिहार में दो शिक्षिकाएं कुर्सी पर बैठने को लेकर मारपीट कर बैठीं, पुलिस के सामने भी गाली-गलौज किया


There was fierce fight between two teachers for sitting on chair in government school in Gopalganj

लाठी ली हुई शिक्षिका
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


गोपालगंज जिले में बैकुंठपुर प्रखंड के एक सरकारी विद्यालय में शनिवार को कुर्सी पर बैठने को लेकर दो शिक्षिकाओं के बीच ऐसी भिड़ंत हुई कि मामला गाली-गलौज से बढ़ते हुए लाठी-डंडे और मारपीट तक पहुंच गया।  स्कूल में मौजूद अन्य लोग दंग रह गए। 

Trending Videos

मामला इतना गंभीर हो गया कि पुलिस को भी बुलाना पड़ा। लेकिन डायल 112 की टीम की मौजूदगी में भी मारपीट नहीं रुकी और पुलिस बस मूकदर्शक बन देखती रही। पूरा मामला गोपालगंज के बैकुंठपुर प्रखंड क्षेत्र के खोम्हारी गांव स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय का है।

बताया जा रहा है कि दोनों शिक्षिकाएं एक ही कुर्सी पर बैठने को लेकर पहले से ही विवाद करती थीं। लेकिन शनिवार को विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने लाठी और डंडे उठा लिए और स्कूल में ही एक-दूसरे पर हमला करना शुरू कर दिया। दोनों के बीच की यह हिंसक झड़प न केवल विद्यालय के माहौल को बिगाड़ने वाला था, बल्कि बच्चों के सामने यह दृश्य बेहद डरावना और अपमानजनक था।

ग्रामीणों का कहना है कि यह कोई पहली बार नहीं है, जब दोनों शिक्षिकाएं आपस में भिड़ी हों। आए दिन उनका झगड़ा और मारपीट होती रहती है, लेकिन शिक्षा विभाग ने अब तक इस पर कोई कदम नहीं उठाया। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार शिक्षा विभाग से शिकायत की, लेकिन हर बार उन्हें सिर्फ आश्वासन मिला और कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इसके कारण बच्चों की पढ़ाई पर गहरा असर पड़ रहा है। इस विद्यालय में महज कुर्सी पर बैठने के लिए जब शिक्षिकाओं का यह हाल है। तो बच्चों की क्या दशा होगी इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>