Published On: Thu, Nov 28th, 2024

गजबः 22 चौके और 14 छक्के…कपिल देव ने T-20 मुकाबले में ठोका दोहरा शतक, बॉल लाते-लाते थक गए खिलाड़ी


मंडी. हिमाचल प्रदेश के क्रिकेट खिलाड़ी ने गजब का रिकॉर्ड बनाया है.  उन्होंने टी-ट्वेंटी मुकाबले में दोहरा शतक ठोक और गेंदबाजों के छुक्के छुड़ा दिए. मंडी जिला की बल्हघाटी के 27 वर्षीय कपिल देव ने एक फ्रेंडली मैच में 78 गेदों पर 206 रन बनाकर सभी को चौंका दिया.

रविवार को आईआईटी मंडी के कमांद कैंपस में आईआईटी टीम के साथ खेले गए मैच में कपिल देव का बल्ला जमकर चला. कपिल देव मंडी की टीम की तरफ से खेले और बतौर ओपनर बल्लेबाज मैदान में उतरे. 20-20 के इस मैच में कपिल ने 78 गेदों में नाबाद 206 रनों की पारी खेली. उनकी टीम ने मात्र एक विकेट गंवाकर निर्धारित 20 ओवरों में 263 रन बनाए.

लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी आईआईटी की टीम 20 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर 135 रन ही बना पाई. कपिल देव ने 22 चौके और 14 छक्कों की मदद से 264 के स्ट्राइक रेट के साथ यह रन बनाए.  उन्होंने गेंदबाजों को ऐसा धोया कि हर बॉल बॉउंड्री से पार ही नजर आई और गेंद लाते लाते विरोधी थके हुए नजर आए. हालांकि, यह सिर्फ फ्रेंडली कम प्रेक्टिस मैच था, लेकिन इसे पूरे नियमों के साथ खेला गया. 20 ओवरों के मैच में दोहरा शतक लगाने जैसा कारनामा करना अपने आम में बड़ी बात है. क्रिकेट के इतिहास में ऐसा शायद ही पहले कभी हुआ है.

10 साल से क्रिकेट खेल रहा कपिल

कपिल देव ने बताया कि वो वर्ष 2015 से क्रिकेट खेल रहा है और इसी में अपना करियर आगे बढ़ा रहा है. कपिल देव अंडर-19, अंडर-23 और अंडर-25 में कई बार हिमाचल प्रदेश की टीम का हिस्सा बनकर नेशनल खेल चुका है. कपिल ऑलराउंडर खिलाड़ी है. नेशनल में कपिल देव ने मुंबई के खिलाफ हैट्रिक भी बनाई है। कपिल ने बताया कि उसका सपना देश के लिए खेलने का है और वो इस दिशा में लगातार आगे बढ़ने का प्रयास कर रहा है. रोजाना इसके लिए 5 से 6 घंटे प्रेक्टिस भी करता है.

गौरतलब है कि  20-20 के मैच में पूरी टीम की ओर से 200 रनों को बनाना बड़ी बात माना जाता है. ऐसे मैचों में कोई खिलाड़ी 100 रन का आंकड़ा तो पार कर ले तो बड़ी बात होती है और 200 रनों तक पहुंच पाना आसान नहीं होता. हालांकि यह मैच फ्रेंडली मैच था, लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि छुपी हुई प्रतिभाओं को ऐसे ही आगे बढ़ने का मौका मिलता है.

Tags: BCCI Cricket, Cricket news, Cricket Records

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>