गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से एक मीटर ऊपर: बेगूसराय के 7 प्रखंड प्रभावित, पानी के दबाव से डायवर्सन टूटा; ऊंचे स्थान पर शरण ले रहे लोग – Begusarai News

गंगा नदी के लगातार बढ़ रहे जलस्तर के कारण बेगूसराय जिले के सात प्रखंडों की स्थिति धीरे-धीरे गंभीर होती जा रही है। गंगा के उस पार शाम्हो प्रखंड चारों ओर पानी से घिर चुका है। बछवाड़ा, मटिहानी, तेघरा, बरौनी, बलिया और साहेबपुर कमाल के दियारा इलाकों में ग
.
जलस्तर खतरे के निशान से एक मीटर ऊपर है। जिस कारण ग्रामीण सड़कें प्रभावित हो गई है। शाम्हो और बछवाड़ा प्रखंड में बच्चे जान जोखिम में डालकर स्कूल जाने को मजबूर हैं। शिक्षक व बच्चे पानी से होकर ही स्कूल जा रहे हैं। निचले इलाके में बसे लोगों ने ऊंचे स्थान पर शरण लेना शुरू कर दिया है। सिमरिया बिंद टोली से सीतारामपुर जाने वाली सड़क का डायवर्सन पानी के दबाव से टूट गया है।

पानी के दबाव से टूटा डायवर्सन
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में स्कूल में छुट्टी की मांग
10 गांव की आबादी लंबी दूरी तय करने को मजबूर हो गई है। आपदा प्रबंधन विभाग ने प्रभावित लोगों को सुविधा मुहैया कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इधर, बाढ़ प्रभावित इलाके के लोगों ने जिला प्रशासन से सभी स्कूलों में बाढ़ की छुट्टी देने की मांग की है। लोगों का कहना है कि पहले दियारा क्षेत्र में बाढ़ की छुट्टी होती थी। पिछले बार से वह छुट्टी कैंसल कर दी गई है, जिसके कारण बच्चे जान जोखिम में डालकर स्कूल जा रहे हैं। इसलिए सभी विद्यालयों में बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर छुट्टी दे दी जाए।
किसी को असुविधा नहीं होगी- डीएम
डीएम रोशन कुशवाहा ने बताया कि बाढ़ प्रभावित सभी प्रखंडों में नाव का परिचालन शुरू कराया जा रहा है। हर गतिविधि पर जिला प्रशासन की नजर है।
डीएम ने कहा है कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, उन्हें किसी प्रकार की भी असुविधा नहीं होने दी जाएगी। सिविल सर्जन को बाढ़ग्रस्त इलाकों में टीम बनाकर प्रभावित लोगों की स्वास्थ्य जांच करने का निर्देश दिया गया है। वहीं, जिला पशुपालन पदाधिकारी को टीम बनाकर बाढ़ग्रस्त इलाकों में पशुओं की जांच करने का निर्देश दिया गया है।