Published On: Sun, Aug 18th, 2024

खेल : दक्षिण अफ्रीका ने विंडीज के खिलाफ लगातार दसवीं सीरीज जीती


प्रोविडेंस (गयाना), एजेंसी। केशव महाराज और कैगिसो रबाडा की उम्दा गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे और अंतिम टेस्ट में वेस्टइंडीज को तीसरे ही दिन 40 रन से हराकर सीरीज पर 1-0 से कब्जा किया। पहला टेस्ट बारिश के चलते बराबरी पर छूटा था। दक्षिण अफ्रीका ने विंडीज के खिलाफ लगातार दसवीं सीरीज जीती। दक्षिण अफ्रीका से मिले 263 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 222 रन पर लुढ़क गई। महाराज और रबाडा ने तीन-तीन विकेट चटकाए। नौवें नंबर के बल्लेबाज के सर्वाधिक रन : दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने वेस्टइंडीज का कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका। उसकी ओर से नौवें नंबर के बल्लेबाज गुडाकेश मोती ने सर्वाधिक 45 रन बनाए। मोती ने जोशुआ डा सिल्वा (27) के साथ सातवें विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी करके उम्मीद जगाई लेकिन महाराज ने इन दोनों को आउट करके दक्षिण अफ्रीका की जीत सुनिश्चित की। दक्षिण अफ्रीका के पहली पारी के 160 रन के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 144 रन बनाए थे। मेहमान टीम ने दूसरी पारी में 246 रन बनाए थे। अब दोनों टीमों के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

32 साल से सीरीज नहीं जीता विंडीज

वेस्टइंडीज की टीम 32 साल से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है। उसने इस प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ एकमात्र सीरीज अप्रैल 1992 में रिची रिचर्डसन की कप्तानी में जीती थी। एकमात्र टेस्ट विंडीज ने 52 रन से अपने नाम किया था। उसके बाद से दोनों टीमों ने कुल 33 मुकाबले खेले जिसमें से दक्षिण अफ्रीका ने 23 जीते और आठ ड्रॉ रहे। विंडीज ने सिर्फ दो जीते। टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछला टेस्ट मुकाबला 17 साल पहले 2007 में 128 रन से जीता था।

टेफील्ड से आगे निकले महाराज

स्पिनर केशव महाराज दक्षिण अफ्रीका के सबसे सफल फिरकीबाज बन गए हैं। वह 52 मैचों में 3.13 की इकोनॉमी से 171 विकेट चटका चुके हैं। उन्होंने दिग्गज स्पिनर ह्यू टेफील्ड (170 विकेट, 37 मैच) का 64 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। यही नहीं महाराज अपने देश की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वालों में नौवें नंबर पर पहुंच गए। उन्होंने सीरीज में कुल 13 विकेट झटके। इसके लिए उन्हें प्लयेर ऑफ द सीरीज से नवाजा गया।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>