खेल : तन्वी बनीं एशियाई क्वीन

नई दिल्ली, एजेंसी। भारतीय शटलर तन्वी पत्री बैडमिंटन एशिया अंडर-17 एवं अंडर-15 जूनियर चैंपियनशिप में अंडर-15 वर्ग की नई क्वीन बनीं। शीर्ष वरीयता प्राप्त 13 वर्षीय तन्वी ने रविवार को चीन के चेंग्दू में खेले गए फाइनल में वियतनाम की थि थू हुयेन गुयेन को 34 मिनट में सीधे गेम में 22-20, 21-11 से शिकस्त देकर खिताब पर कब्जा किया। तन्वी ने पूरे टूर्नामेंट में दबदबा बनाए रखा। उन्होंने पांच मैच खेले उनमें से एक भी गेम नहीं गंवाया। भारत ने टूर्नामेंट में एक स्वर्ण और एक कांस्य सहित दो पदक जीते। ज्ञान दत्तू टीटी ने शनिवार को लड़कों के अंडर-17 वर्ग में कांसा जीता था।
तीसरी भारतीय : तन्वी पिछले पांच साल में यह ट्रॉफी जीतने वाली पहली जबकि कुल तीसरी भारतीय महिला खिलाड़ी हैं। उनसे पहले सामिया इमाद फारूकी (2017) और तस्नीम मीर (2019) यह उपलब्धि हासिल कर चुकी हैं।
पिछड़ने के बाद वापसी : फाइनल के पहले गेम में तन्वी एक समय 11-17 से पीछे चल रही थी। इसके बाद वियतनाम की खिलाड़ी ने कई गलतियां की जिसका फायदा उठाकर तन्वी पहला गेम अपने नाम करने में सफल रही। उन्होंने दूसरे गेम में अपनी प्रतिद्वंद्वी को कोई मौका नहीं दिया और मैच जीत कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।