खेल : क्रिकेट – वेस्टइंडीज के गेंदबाज शैनन गैब्रियल ने संन्यास लिया
वेस्टइंडीज के गेंदबाज शैनन गैब्रियल ने संन्यास लिया नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शैनन गैब्रियल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। गैब्रियल ने बुधवार को सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर अपने संन्यास की जानकारी दी। ग्रेब्रियल ने वर्ष 2012 में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अपने करियर में 59 टेस्ट, 25 वनडे और दो टी-20 मैच खेले हैं और उनके नाम कुल 202 विकेट हैं। गैब्रियल को टेस्ट में कामयाबी उनकी लंबाई और ताकत से मिलती थी। अक्सर बेजान पिचों पर भी गैब्रियल विशेष प्रभावशाली हुआ करते थे। टेस्ट मैच में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जून 2018 में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू मैदान पर 121 रन देकर 13 विकेट का रहा था। उन्होंने कहा, पिछले 12 सालों से मैंने स्वयं को अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए समर्पित कर दिया था लेकिन जैसा कहा जाता है कि हर चीज का अंत होता है, लिहाजा आज मैं भी अपने अंतरराष्ट्रीय करियर से संन्यास ले रहा हूं।