Published On: Wed, Jul 31st, 2024

खान सर के कोचिंग सेंटर की कल हुई जांच, आज लटका मिला ताला, आखिर क्या है वजह?


ऐप पर पढ़ें

दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद से पटना में भी प्रशासन ने कोचिंग सेंटर की जांच की। जिसमें कई कोचिंग संस्थानों में खामियां पाई गईं। इसी दौरान बोरिंग रोड स्थित खान सर के कोचिंग सेंटर पर भी मंगलवार को एसडीएम के नेतृत्व में जांच टीम पहुंची थी। कोचिंग संबंधी कागजात समेत कई सुविधाओं का निरीक्षण किया। लेकिन आज खान सर की कोचिंग सेंटर पर ताला लटका मिला। और जब इस मामले में सिक्योरिटी गार्ड से वजह पूछी गई। तो उसने बताया कि टीचर्स का कोचिंग बंद करने का आदेश है। एक-दो दिन कोचिंग बंद रहेगी।

दरअसल जब कल जांच टीम खान सर के जीएस रिसर्च सेंटर पहुंची थी। तो कोचिंग संबंधी कुछ कागत नहीं थे। जिसे पूरा करने के लिए एक-दो दिन का वक्त मांगा है। और आज कोचिंग पर ताला लटका मिला। हालांकि कोचिंग बंद करने की वजह सुरक्षागार्ड नहीं बता पाया। लेकिन ये जरूर कहा कि ऊपर से आदेश से है। जिसके तहत एक-दो दिन कोचिंग बंद रहेगी। खान सर की कोचिंग में हजारों बच्चे पढ़ते हैं।

वहीं आज पटना में कोचिंग संचालकों के साथ डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बैठक ली। जिसमें खान सर नहीं पहुंचे। जिसको लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि कोचिंग में कई खामियां जिसके चलते कोचिंग पर ताला लटका दिया गायय है। 

यह भी पढ़िए- दिल्ली कोचिंग हादसा: जान गंवाने वाली औरंगाबाद की तान्या के परिजनों ने की CBI जांच की मांग

वहीं खान सर के कोचिंग सेंटर की जांच करने वाले एसडीएम पटना श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर ने बताया वो खान सर और ज्ञान बिंदु कोंचिग सेंटर भी पहुंचे थे। दोनों ही कोचिंग सेंटर ने संबंधित सर्टिफिकेट देने के लिए कुछ वक्त मांगा है। उन्होने बताया कि कम जगह में ज्यादा स्टूडेंट्स पढ़ रहे हैं। कई संस्थानों के पास फायर सेफ्टी के इंतजाम सही नहीं है, फायर एनओसी भी नहीं है। उन्होने बताया कि इस दौरान बिल्डिंग बायलॉज, फायर सेफ्टी नॉर्म एनओसी, कोचिंग के रजिस्ट्रेशन जैसे तमाम बिंदुओं की जांच कर रहे हैं। 

आपको बता दें दिल्ली के कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्र-छात्राओं की मौत हो गई थी। मृतकों में औरंगाबाद की रहने वाली तान्या सोनी भी शामिल है। जो दिल्ली के राव आईएएस स्टडी सर्किट में कोचिंग ले रही थीं। जिसके बाद बिहार में भी प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है।  

पटना जिले में चल रहे छोटे-बड़े 20 हजार कोचिंग संस्थानों की जांच के आदेश दिए गए हैं। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने अनुमंडल पदाधिकारियों के नेतृत्व में छह टीमें गठित की गईं। जो कोचिंग संस्थानों की जांच में जुटी हुई हैं। प्रशासन के इस आदेश से कोचिंग संचालकों के बीच हड़कंप मच गया हुआ है। पटना की ज्यादातर कोचिंग बंद है। जिसमें खान सर का जीएस रिसर्च सेंटर भी शामिल है। 

यह भी पढ़िए-ज दिल्ली कोचिंग हादसे की शिकार तान्या का औरंगाबाद में अंतिम संस्कार, शव देख मां-पिता सब बेहाल हुए

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>