Published On: Tue, Nov 26th, 2024

खाटू श्‍याम कॉरिडोर के लिए सरकार ने दिए थे 100 करोड़ रुपये, अब तक नहीं शुरू हुआ काम, आखिर कहां अटकी है बात?


सीकरः (रिपोर्टः महिमा जैन) बाबा खाटू श्याम मंदिर में 100 करोड़ की लागत से कॉरिडोर बनाया जाना है. यह उज्जैन में महाकाल मंदिर और अयोध्या में राम मंदिर की तर्ज बनाया जाएगा, लेकिन अब तक इसका काम शुरू नहीं हो पाया है. इतना ही नहीं बल्कि डीपीआर तक तैयार नहीं हो पाई है. ऐसे में आखिर काम शुरू करने में किस बात की देरी हो रही है यह जानने के लिए संबंधित अधिकारियों से बात की गई.

राजस्थान के सीकर जिले में रिंगस में खाटूश्याम जी का मंदिर है. जहां रोज लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. यहां श्री कृष्ण बाबा श्याम के रूप में पूजे जाते हैं और कहावत भी बहुत प्रचलित है कि हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा. ऐसे में भक्त अपनी मनोकामना श्रद्धा से बाबा श्याम की चौंखट पर आकर रखते है. भक्तों का कहना है कि कुछ भी मांग हो बाबा पूरी करते हैं. इसी विश्वास के साथ यहां पर भक्त बड़ी संख्या में पहुंचते हैं. यही वजह है कि सरकार भी खाटूश्याम कॉरिडोर विकसित करने के लिए प्लान बनाने में जुट गई है.

यह भी पढ़ेंः प्रेमिका से मिलने गया था प्रेमी, तभी हुई नाबालिग लड़के की एंट्री, उसे देख जान बचाकर भागने लगे दोनों, फिर…

राजस्थान पर्यटन सचिव रवि जैन ने बताया कि राज्य सरकार 100 करोड़ की लागत से श्रद्धालुओं के लिए सुगम व्यवस्थाएं करने के प्रयास में जुट गई है. यहां डेडिकेटेड पाथ-वे, शेड्स, पार्किंग, फेसिलिटीज, इंफ़्रास्ट्रक्चर, लाइट्स, जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी. जिसके लिए पर्यटन विभाग ने आरएसआरडीसी को डीपीआर तैयार करने के निर्देश दे दिये हैं. जल्द ही विभागीय अधिकारियों के अनुसार, डीपीआर तैयार होगी और काम शुरू किया जा सकेगा.

पर्यटन विभाग की और से कॉरिडोर विकसित करने की कवायद शुरू कर दी गई है. लिहाजा डीपीआर तैयार की जा रही है. उम्मीद है कि जल्द ही धरातल पर काम शुरू होगा और श्रद्धालुओं को सुगम व्यवस्थाएं उपलब्ध होंगी.

Tags: Khatu Shyam, Rajasthan news, Sikar news

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>