Published On: Thu, Aug 29th, 2024

खस्ता हालत के बीच हिमाचल के लिए खुशखबरी, इस प्रोजेक्ट से हो गई 351 करोड़ की कमाई


खस्ता माली हालत का सामना कर रही हिमाचल प्रदेश सरकार को चंबा जिला के हाइड्रो प्रोजेक्टों से करोड़ों की कमाई हो रही है। विधानसभा में यह जानकारी सामने आई है। चुराह के विधायक हंसराज के सवाल के लिखित जवाब में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि चंबा जिला में कुल 43 निजी और सरकारी हाइड्रो प्रोजेक्ट हैं। वितीय वर्ष 2023-24 में प्रदेश सरकार को इन प्रोजेक्टों से 351 करोड़ 27 लाख की आय प्राप्त हुई है। मुख्यमंत्री ने बताया कि इन प्रोजेक्टों से पिछले वितीय वर्ष में 6335 मिलियन यूनिट्स बिजली का उत्पादन हुआ है। इनमें से 5 हाइड्रो प्रोजेक्टो की बिजली बाहरी राज्यों में बेची जा रही है। इसके अतिरिक्त दूसरे प्रोजेक्टों द्वारा बिजली ओपन एक्सेस और हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद लिमिटेड को बेची जा रही है। इस दौरान सुक्खू सरकार द्वारा कई सवालों का जवाब दिया गया।

हिमाचल में 7 लाख से अधिक बेरोजगार, कांगड़ा में सबसे ज्यादा तादाद

बेरोजगारों के संबंध में भरमौर के विधायक डाक्टर जनक राज के सवाल के लिखित जवाब में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बताया कि जुलाई 2024 तक प्रदेश के रोजगार कार्यालयों में पंजीकृत बेरोजगारों की कुल तादाद 7 लाख 8 हजार 230 है। कांगड़ा जिला में सबसे ज्यादा 1 लाख 49 हजार 514 बेरोजगार हैं। लाहौल-स्पीति में सबसे कम 4631 बेरोजगार हैं। बेरोजगारी के मामले में मंडी जिला दूसरे स्थान पर है, जहां 1 लाख 41 हजार 82 बेरोजगार हैं।

शिमला जिला में 62 हजार 198, हमीरपुर जिला में 54 हजार 832, चंबा जिला में 54 हजार 705, सिरमौर जिला में 54 हजार 429, उना जिला में 50 हजार 351, बिलासपुर में 50 हजार 155, सोलन जिला में 42 हजार 621, कुल्लू जिला में 37 हजार 224 और किन्नौर जिला में 6488 बेरोजगार हैं। उन्होंने कहा कि रोजगार कार्यालयों में जुलाई 2024 तक अनुसूचित जाति के पंजीकृत बेरोजगारों की तादाद 1 लाख 95 हजार 386 व अनुसूचित जनजाति की संख्या 42 हजार 483 हैं। उन्होंने कहा कि दो साल में बेरोजगारी का अनुपात बढ़ा है। वितीय वर्ष 2021-22 में बेरोजगारी की दर 4.0 थी जो वितीय वर्ष में 2022-23 में बढ़कर 4.4 पहुंच गई। उन्होंने बताया कि रोजगार कार्यालयों में बेरोजगार पुरूषों की संख्या 3 लाख 81 हजार 534 और बेरोजगार महिलाओं की संख्या 3 लाख 26 हजार 696 है।

रिपोर्ट : यूके शर्मा

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>