Published On: Fri, Dec 20th, 2024

खचाखच भरी हुई थी बस, अचानक से चिल्लाने लगी एक महिला, पकड़ लिया शख्स का कॉलर



पुणे. एक सरकारी बस में उस वक्त एक नाटकीय घटना सामने आई, जब मंगलवार दोपहर को एक महिला ने कथित तौर पर उसे गलत तरीके से छूने के लिए साथ में बैठे यात्री का विरोध किया. यह विवाद स्वारगेट से शिवाजीनगर की यात्रा के दौरान शनिवारवाड़ा के पास बस को रोकने के दौरान हुआ. घटना के सामने आने के बाद से यह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल, कटराज से नरवीर तानाजीवाड़ी रूट पर चलने वाली बस यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी.

तभी एक महिला ने अपनी आवाज़ उठाई और अपने पीछे बैठे आदमी पर बार-बार गलत व्यवहार का आरोप लगाया. साहसिक कदम उठाते हुए, उसने उस आदमी की कॉलर पकड़ ली और उसे थप्पड़ मारने लगी. इस हंगामे ने बस कंडक्टर का ध्यान अपनी ओर खींचा, जो महिला के साथ मिलकर उस आदमी को डांटने लगा. गवाहों ने बताया कि महिला ने कंडक्टर से सवाल किया, “आप इस आदमी के गलत व्यवहार पर क्यों कुछ नहीं कर रहे हैं, जबकि बस में कई युवा लड़कियां हैं?”

जैसे ही स्थिति बिगड़ी, बस ड्राइवर ने गाड़ी को कसबा पेठ पुलिस चौकी की ओर मोड़ दिया. आरोपी यात्री, जो उस समय नशे में था, को वीडियो में माफी मांगते हुए देखा जा सकता है. हालांकि, महिला अपनी जगह पर डटी रही और लगातार उस शख्स को थप्पड़ मारती रही. देखते ही देखते हुए महिला ने माफी मांग रहे यात्री को करीब 20 से ज्यादा तमाचे जड़ दिए.

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>