क्लास में मधुमक्खी का छत्ता, स्टूडेंट BDO के पास पहुंचे: दरभंगा में छात्र बोले- कक्षा में एक ही पंखा, वो भी खराब; कचरे की आती बदबू – Darbhanga News

दरभंगा में छात्रों ने स्कूल की बदहाली को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन दिया है। छात्र – छात्राएं खुद बीडीओ कार्यालय पहुंच गए। छात्रों ने बताया कि उनकी कक्षा में कई दिनों से मधुमक्खी का छत्ता है। अब तक नहीं हटाया गया। कक्षा में सिर्फ एक पंखा है
.
मामला घनश्यामपुर नगर पंचायत क्षेत्र के यूएचएस विद्यालय घनश्यामपुर का है। छात्रों ने कहा कि स्कूल में पीने के पानी की व्यवस्था ठीक नहीं है।
विज्ञान की प्रैक्टिकल कक्षा नहीं होती। अभी चल रही खेल प्रतियोगिता में भी उन्हें शामिल नहीं किया गया। सफाई की जिम्मेदारी भी छात्रों पर डाल दी गई है। झाड़ू लगवाया जाता है। स्मार्ट क्लास की सुविधा नहीं है। ब्लैकबोर्ड भी टूटा हुआ है।
बदबू के कारण स्कूल में परेशानी
छात्रों ने बताया कि क्लास भवन के बाहर कचरे का अंबार है। तेज धूप में कचरा सड़ता है। बदबू के कारण क्लास में बैठना मुश्किल हो जाता है। छात्र आशुतोष कुमार राय ने बताया कि मार्शल आर्ट प्रतियोगिता हर स्कूल में चल रही है। लेकिन उनके स्कूल में कोई तैयारी नहीं है।

बच्चों की शिकायत पर बीडीओ स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे।
कल से प्रतियोगिता शुरू हो चुकी है। स्मार्ट क्लास की सुविधा नहीं है। पानी पीने की व्यवस्था भी खराब है। जब वे प्राचार्य संतोष कुमार ठाकुर से शिकायत करते हैं तो डांट पड़ती है।
जानकारी मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिषेक कुमार स्कूल पहुंचे। स्कूल पहुंचते ही हड़कंप मच गया। उन्होंने प्रधानाचार्य संतोष ठाकुर के साथ बैठक की। कहा कि बच्चों से सफाई नहीं करवाई जाएगी। एक सप्ताह में कंप्यूटर और स्मार्ट क्लास शुरू करने का निर्देश दिया।
10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए बने नए भवन में स्कूल को शिफ्ट करने की बात कही गई है। इसके लिए उच्च अधिकारियों से बात की जा रही है।
भवन की कमी के कारण लैब नहीं
प्रधानाचार्य संतोष कुमार ठाकुर ने बताया कि भवन की कमी के कारण लैब चालू नहीं हो सकी है। नया भवन बनकर तैयार है। वहां शिफ्ट होने के बाद लैब और कंप्यूटर क्लास शुरू कर दी जाएगी।

अपनी शिकायत लेकर छात्र – छात्राएं बीडीओ कार्यालय पहुंचे।
प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय में व्यवस्थापित उर्दू अनुवादक गुलाम असरफ ने छात्रों का आवेदन रिसीव किया। कहा कि बच्चों की शिकायत की जांच कराई जाएगी। जो भी कमी होगी, उसे पूरा किया जाएगा।
स्कूल के शिवम् कुमार, आशुतोष कुमार, अमन कुमार, इंद्रजीत कुमार, अनुराधा कुमारी, आरजू कुमारी समेत दर्जनों छात्र स्कूल की समस्याओं को लेकर प्रखंड विकास कार्यालय पहुंचे थे।