Published On: Thu, Jun 27th, 2024

क्रूरता की हद: दो साल के मासूम को पिता ने उतारा मौत के घाट, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में; जहानाबाद का मामला


Bihar Crime: a father killed his two year old innocent child In Jehanabad

मासूम को पिता ने उतारा मौत के घाट
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पिछले दो दिनों से लापता 2 साल के मासूम बच्चे का शव सुबह मसौढ़ी थाना क्षेत्र के डाक बंगला परिसर के भूखंड में बरामद किया गया है। मासूम बच्चे का शव मिलते ही आसपास में हलचल मच गई और देखते ही देखते वहां भीड़ जमा हो गई है।

जानकारी मिलते ही रहमतगंज मोहल्ले में किराए के मकान में रहने वाली नाजिया खातून दौड़ी पहुंची और अपने बच्चे की पहचान की। नाजिया खातून ने अपने पति मोहम्मद गुलजार पर ही अपने बच्चे की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस के समक्ष उन्होंने बयान दिया है।

उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अपने बच्चे को दिखाने के लिए वह गई थी। उसी समय से उसका बच्चा गायब हो गया था और कल रात को हमारे पति ने हमसे कहा था कि तुम्हारे बच्चे की हत्या करके उसके शव को फेंक दिया है, अब तुम दूसरा बच्चा पैदा कर लेना। इस पूरे प्रकरण के बाद पुलिस ने आरोपी मोहम्मद गुलजार को गिरफ्तार कर लिया है।

 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>