Published On: Mon, Jul 15th, 2024

क्र‍िकेट वर्ल्‍ड कप में द‍िखा ऐसा ब्‍लंडर, सरकार हो गई अलर्ट, लेने जा रही बड़ा फैसला, अब मैचों में नहीं दिखेगी ये चीज


नई द‍िल्‍ली, क्र‍िकेट वर्ल्‍ड कप में भारत का शानदार प्रदर्शन सबने देखा और खूब जश्न मनाया. लेकिन इस जश्न के बीच सरकार को एक ऐसी चीज नजर आ गई, जिससे उसके माथे पर चिंता की लकीरें आ गईं. दरअसल, मैच के बीच में ही तंबाकू और गुटखे के इतने विज्ञापन दिखाए गए, जितने मैचों में कभी नजर नहीं आए. इसे देखकर भारत सरकार ही नहीं, वर्ल्‍ड हेल्‍थ ऑर्गनाइजेशन भी चौंंक गया. इसके बाद सरकार एक बड़ा फैसला लेने जा रही है. मैचों के दौरान तंबाकू और गुटखे के विज्ञापनों पर पाबंदी लगाई जाएगी.

भारत में क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान अक्सर तंबाकू और गुटखे के विज्ञापन देखने को मिलते हैं. इन विज्ञापनों से क्र‍िकेट बोर्ड की अच्छी खासी कमाई होती है. लेकिन बहुत जल्द तंबाकू और गुटखे के विज्ञापन बंद क‍िए जा सकते हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय इन विज्ञापनों को लेकर एक बड़ा कदम उठाने की तैयारी कर रहा है. पूरी तरह इन विज्ञापनों को दिखाने पर रोक लगाई जाएगी.

वर्ल्‍ड कप में दिखे थे इतने विज्ञापन
आईसीएमआर और वर्ल्‍ड हेल्‍थ ऑर्गनाइजेशन की स्‍टडी में पता चला है क‍ि धुआं रहित तंबाकू (एसएलटी) ब्रांडों के सभी सरोगेट विज्ञापनों में से 41.3% अकेले 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप के 17 मैचों के दौरान दिखाए गए. यह देखकर स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय भी सकते में आ गया. इसल‍िए इन्‍हें बंद करने की प्‍लानिंग की जा रही है. सरकार का फोकस उन विज्ञापनों पर ज्‍यादा है, ज‍िसे सेलिब्रिटी प्रमोट करते हैं. आईसीएमआर के मुताबिक, यूथ ऐसे विज्ञापन देखकर तंबाकू और गुटखे की ओर अट्रैक्‍ट होते हैं.

बीसीसीआई को लिखा पत्र
स्वास्थ्य मंत्रालय के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (DGHS) ने इस बारे में बीसीसीआई को पत्र लिखा है और इस तरह के विज्ञापनों को रोकने के ल‍िए कहा है. 2023 में वनडे वर्ल्‍ड कप भारत में हुआ था, जिसमें बड़े-बड़े होर्डिंग्‍स और ड‍िजिटल होर्डिंग्‍स के जर‍िये गुटखा और तंबाकू के विज्ञापन क‍िए गए थे.

Tags: BCCI Cricket, Cricket world cup

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>