क्यूबा की पहलवान को हराते ही विनेश की आंखों में छलके आंसू, कोच भी भावुक हुए
2024 Paris Olympics: पेरिस ओलंपिक में मंगलवार को महिला कुश्ती में भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने लगातार तीन मैच जीतकर बड़ी कामयाबी हासिल की है. विनेश की इस जीत से पेरिस ओलंपिक में भारत का कम से कम एक सिल्वर मेडल पक्का हो गया है. हालांकि जिस तरह का वो प्रदर्शन कर रही हैं, उससे उनका गोल्ड पक्का दिखाई दे रहा है. विनेश ने मंगलवार की रात साढ़े 10 बजे 3 मिनट के राउंड में जैसे ही क्यूबा की युसनेलिस गुजमैन को पटखनी दी, तालियों से पूरा ग्राउंड गूंज उठा. विनेश से हाथ उठाकर सभी का अभिनंदन किया लेकिन इस जीत के साथ ही विनेश की आंखें छलक आई. विनेश की आंखों में आंखू देख उनके कोच की आंखें भी भर आईं.
फाइनल में बुधवार की रात विनेश का मुकाबला अमेरिका की पहलवान से होगा. किसी भी ओलंपिक में कुश्ती के फाइनल में पहुंचने वाली विनेश पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई हैं.
FIRST PUBLISHED : August 6, 2024, 23:20 IST