Published On: Wed, Jun 12th, 2024

क्या लड़की ने मंदिर के अंदर सुलगाई सिगरेट: वीडियो शेयर कर यूजर्स ने जताया गुस्सा; जानिए वायरल VIDEO का सच


5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मंदिर में सिगरेट पीने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक लड़की मंदिर में दीपक से अपनी सिगरेट जलाती हुए दिख रही है। इसके बाद वह कोने में छिपकर कश लगाती है। यह देखकर एक महिला उस लड़की को मंदिर से बाहर निकालने की कोशिश करती है। इस दौरान लड़की फिसलकर जमीन पर गिर जाती है और दर्द से कराहते हुए नजर आती है।

  • इस वीडियो को X पर कई वेरिफाइड और नॉन वेरिफाइड यूजर्स ने शेयर किया।
  • मनोज शर्मा नाम के वेरिफाइड यूजर ने लिखा- बेहद बदतमीज लड़की की शर्मनाक कारतूत। बॉयफ्रेंड से मोबाइल पर बात करते हुए, मंदिर में रखी आरती से सिगरेट जलाकर मंदिर में ही पीने लगी, फिसलकर गिरी तो हड्डी टूट गई। (अर्काइव)

  • एक यूजर ने लिखा- बॉयफ्रेंड से मोबाइल पर बात करते हुए, मंदिर में रखी आरती से सिगरेट जलाकर मंदिर में ही पीने लगी। फिसलकर गिरी तो हड्डी टूट गई। (अर्काइव)

  • एक अन्य यूजर ने भी इसी दावे और कैप्शन के साथ वीडियो शेयर किया। (अर्काइव)

  • शुभांगी पंडित नाम की अन्य वेरिफाइड यूजर ने भी ये वीडियो शेयर किया। (अर्काइव)

वायरल वीडियो का सच…

वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने इसके की-फ्रेम को गूगल पर रिवर्स सर्च किया। सर्च करने पर हमें ये वीडियो जानकारी के साथ 3rd eye नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला।

चैनल पर मौजूद वीडियो के टाइटल में लिखा- ऐसे भी लोग हो सकते हैं। देखिए इस लड़की ने बिना डरे मंदिर में क्या किया। वहीं, ये वीडियो चैनल पर 24 मई 2024 को अपलोड हुआ था।

चैनल पर मौजूद वीडियो का स्क्रीनशॉट।

चैनल पर मौजूद वीडियो का स्क्रीनशॉट।

ध्यान देने वाली बात यह है कि इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लिखा है- डिस्क्लेमर : देखने के लिए धन्यवाद। कृपया ध्यान रखें कि यह चैनल अलग-अलग परिस्थतियों में लोगों को जागरूक करने के लिए स्क्रिप्टेड ड्रामा वीडियो पेश करता है। यह चैनल सामाजिक जागरूकता के वीडियो दर्शाता है। यह शॉर्ट फिल्म केवल मनोरंजन के लिए हैं।

साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है। वायरल वीडियो रियल नहीं बल्कि स्क्रिप्टेड है।

फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। कोई भी ऐसी सूचना जिस पर आपको संदेह हो तो हमें ईमेल करें @fakenewsexpose@dbcorp.in और वॉट्सऐप करें-9201776050

ये भी पढ़ें…

इलेक्शन फैक्ट चेक : लोकसभा चुनाव 2024 के आगाज से अंजाम तक दर्जनों फेक न्यूज हुईं वायरल; पढ़ें टॉप 5 फैक्ट चेक

चुनाव आयोग ने 16 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोकसभा चुनाव 2024 का ऐलान किया था और चुनाव के नतीजों की तारीख 4 जून तय की थी। 4 जून यानी मंगलवार को लोकसभा चुनाव के नतीजों में NDA को 292 और I.N.D.I.A गठबंधन को 204 सीटों पर जीत मिली।इस दौरान 16 मार्च से 4 जून तक सोशल मीडिया पर दर्जनों फेक न्यूज वायरल हुईं, जिसका भास्कर ने पूरी पड़ताल के साथ फैक्ट चेक किया। पढ़िए लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़े टॉप 5 भास्कर इलेक्शन फैक्ट चेक…

खबरें और भी हैं…

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>