Published On: Fri, Jul 19th, 2024

क्या ये कोई फैशन परेड है? CJI चंद्रचूड़ का अब किस पर फूट पड़ा गुस्सा, जमकर लगाई क्लास


ऐप पर पढ़ें

CJI Chandrachud: भारत के प्रधान न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ अपने अनुशासन के लिए पहचाने जाते हैं। सुप्रीम कोर्ट में कई मामलों में वे अनुशासित नहीं होने की वजह से कई वकीलों और अन्य को फटकार भी लगा चुके हैं। अब एक बार फिर से सीजेआई चंद्रचूड़ का एक वकील पर गुस्सा फूटा है। उन्होंने वकील को सही तरह से वकीलों वाली ड्रेस नहीं पहनने के चलते फटकार लगाई।

अदालती सुनवाइयों पर रिपोर्ट करने वाली वेबसाइट लाइव लॉ के अनुसार, सीजेआई चंद्रचूड़ ने एक वकील पर बैंड नहीं पहनने की वजह से नाराजगी जाहिर की। इस दौरान सीजेआई चंद्रचूड़ ने वकील से कहा कि क्या यह कोई फैशन परेड है? जब तक आप ठीक से कपड़े नहीं पहनेंगे, तब तक हम आपकी सुनवाई नहीं करेंगे। बता दें कि बैंड वकीलों की ड्रेस का एक हिस्सा है, जिसे वे सुनवाई के दौरान गले में पहनते हैं। इसी के न पहनने को लेकर सीजेआई शुक्रवार को एक सुनवाई के दौरान नाराज हो गए।

साल 2022 में भी एक वकील बिना बैंड पहनकर जस्टिस चंद्रचूड़ के सामने पेश हुआ था, जिसके बाद उन्होंने सचिन तेंदुलकर का जिक्र किया था। सीजेआई ने कहा था कि वकील बिना बैंड ठीक उसी तरह से है, जैसे सचिन तेंदुलकर बिना बैट हैं। इस पर जस्टिस कोहली ने कहा कि बहुत अच्छी बात कही। इसके बाद तुरंत ही वकील ने कोर्ट में ही बैंड पहनने की कोशिश की, जिसपर जस्टिस चंद्रचूड़ और नाराज हो गए थे। उन्होंने कहा था कि अब कोर्ट में ही मत तैयार होइए, यह तो और भी खराब चीज है।  

कई बार नाराज हो चुके हैं सीजेआई चंद्रचूड़

सीजेआई चंद्रचूड़ का गुस्सा अनुशासन तोड़ने वाले कई बार झेल चुके हैं। कुछ समय पहले एक सुनवाई के दौरान एक वकील बीच-बीच में लगातार टोक रहे थे। कोर्ट की बेंच फैसला सुना रही थी, जिसकी वजह से वकील का टोकना सीजेआई चंद्रचूड़ को बिल्कुल पसंद नहीं आया। उन्होंने वकील से कहा कि क्या आपने हाई कोर्ट में भी ऐसा ही किया है क्या? बहुत घटिया मैनर्स और शिष्टाचार हैं। बैठ जाइए। वहीं, एक बार सुनवाई के दौरान उन्होंने एक वकील से कह दिया था कि यह कोई प्लेटफॉर्म नहीं है कि जो भी ट्रेन आई और आप चढ़ जाएं।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>