Published On: Mon, Jul 29th, 2024

क्‍या यूक्रेन युद्ध रुकवाने की कोश‍िश कर रहा है भारत? जयशंकर ने खुद दिया जवाब, PM नरेंद्र मोदी करने वाले हैं दौरा


टोक्‍यो. रूस-यूक्रेन युद्ध रोकने के ल‍िए भारत और ताकत लगाएगा. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार यह संकेत दिए. जयशंकर ने कहा, भारत भविष्य में यूक्रेन और रूस के साथ और अधिक संपर्क रखेगा क्योंकि दोनों पक्षों से बातचीत करने वाले देशों का इस तरह का संपर्क उनके बीच संघर्ष को सुलझाने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. जयंशकर का यह बयान ऐसे समय आया है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगले महीने यूक्रेन के दौरे पर जाने वाले हैं. इससे पहले उन्‍होंने रूस का दौरा क‍िया था और राष्‍ट्रपत‍ि व्‍लाद‍िमीर पुत‍िन से मुलाकात की थी.

जयशंकर ने कहा कि भारत का रुख यह रहा है कि संघर्ष का समाधान युद्ध के मैदान से नहीं निकलेगा. उन्होंने चेतावनी दी कि स्थिति को अपने तरीके से चलने देना तथा दुनिया के अन्य भागों में होने वाली घटनाओं का इंतजार करना गलत निर्णय होगा. हमें संकट खत्‍म करने के बारे में कुछ कदम उठाने ही होंगे. जापान के राष्ट्रीय प्रेस क्लब में एक चर्चा के दौरान जयशंकर ने कहा, ‘‘हम मानते हैं कि हमें वहां अधिक सक्रिय होना चाहिए.’’

क्‍या मोदी जाएंगे यूक्रेन
जब उनसे ये पूछा गया क‍ि क्‍या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने यूक्रेन यात्रा पर जाएंगे. जवाब में जयशंकर ने कहा, मैं उम्‍मीद कर सकता हूं क‍ि हमारे और यूक्रेन के बीच तथा हमारे और रूस के बीच भी और अधिक संपर्क होंगे. विदेश मंत्री ने हालांकि पूरी तरह इसके बारे में स्‍पष्‍ट नहीं क‍िया और कहा क‍ि हम, किसी भी सरकार की तरह, सही समय पर सही माध्यमों से अपनी स्थिति स्पष्ट करते हैं. हम मानते हैं क‍ि यूक्रेन-रूस संघर्ष को समाप्त करने के लिए और अधिक प्रयास किए जाने की आवश्यकता है.

अध‍िक काम करने की जरूरत
जयशंकर ने कहा, आज हम ये मानते हैं क‍ि यूक्रेन संकट रोकने के ल‍िए और अध‍िक काम करने की जरूरत है. हमें संघर्ष की मौजूदा स्थिति जारी रहने को स्वीकार नहीं कर लेना चाहिए. यह भी नहीं कहना चाहिए कि ‘इसे अपने हिसाब से चलने दें . हमें विश्व के अन्य ह‍िस्‍सों में होने वाली घटनाओं की तरह इसका भी समाधान न‍िकालने का तुरंत प्रयास करना चाह‍िए. जयशंकर ने कहा, हालात की गंभीरता को देखते हुए भारत रूस और यूक्रेन दोनों देशों के संपर्क में है. क्‍योंक‍ि बहुत से देश दोनों पक्षों से बात नहीं कर रहे हैं. भारत का मानना ​​है कि हम जो कुछ भी कर सकते हैं, वो करेंगे, ताक‍ि दोनों देश युद्ध के मैदान से निकलकर बातचीत की मेज पर आएं.

Tags: Narendra modi, PM Modi, Russia ukraine war, S Jaishankar

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>