क्या आप भी यूज करते हैं इन बड़ी कंपनियों के मसाले, खासकर ये वाले… तो हो जाएं सावधान

जयपुर : नामी कंपनियों के मसाले अनसेफ पाए जाने के बाद फूड सेफ्टी डिपोर्टमेंट की ओर से प्रदेशभर एक्शन तेज कर दिया गया है. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में विभाग की टीमों द्वारा नामी कंपनियों के अन्य मसालों और अनसेफ बैच के अतिरिक्त अन्य बैचों के भी नमूने लिए गए. मसालों के कुछ नमूनों में पेस्टीसाइड और इनसेक्टीसाइड की मात्रा काफी अधिक पाई गई. खास बात यह है कि ये प्रोडक्ट एमडीएच और एवरेस्ट जैसी नामी कंपनियों के हैं. स्वास्थ्य विभाग ने एक्शन के लिए भारत सरकार, गुजरात और हरियाणा सरकार को भी एक्शन के लिए पत्र लिखा है.
प्रदेश में नामी कंपनियों के मसालों में मिलावट का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान के तहत की गई कार्रवाई में देश की नामी मसाला कम्पनियों के उत्पाद अनसेफ पाए गए हैं. विभाग द्वारा पिछले महीने प्रदेश के सभी जिलों में नामी कम्पनियों सहित विभिन्न कम्पनियों के मसालों के कुल 93 नमूने लिए गए थे. राज्य केंद्रीय जनस्वास्थ्य प्रयोगशाल की जांच रिपोर्ट के अनुसार कुछ नमूनों में पेस्टीसाइड और इनसेक्टीसाइड की मात्रा काफी अधिक पाई गई. जानकारी के अनुसार जांच में एमडीएच, एवरेस्ट, गजानंद, श्याम, शीबा ताजा जैसी नामी कपंनियों के मसाले अनसेफ पाए गए हैं.
एमडीएच कंपनी के गरम मसाला में एसिटामिप्रिड, थियामेथोक्साम, इमिडाक्लोप्रिड, सब्जी मसाला एवं चना मसाला में ट्राईसाइलाजोन, प्रोफिनोफोस तय मात्रा से ज्यादा पाए गए हैं.
एवरेस्ट कंपनी के जीरा मसाला में एजोक्सीस्ट्रोबिन व थियामेथोक्साम पेस्टीसाइड/इनसेक्टीसाइड निर्धारित मात्रा से काफी अधिक पाए गए.
श्याम कंपनी के गरम मसाला में एसिटामिप्रिड ज्यादा पाया गया.
शीबा ताजा कंपनी के रायता मसाला में थियामेथोक्साम एवं एसिटामिप्रिड तय मात्रा से ज्यादा पाया गया.
गजानंद कंपनी के अचार मसाला में इथियोन ज्यादा पाया गया है.
मसालों के सैम्पल की रिपोर्ट आने के बाद आज फिर प्रदेशभर में इन कंपनियों के मसालों के दूसरे बैच के भी सैम्पल लिए गए और अनसेफ मसालों को सीज किया गया.
Tags: Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : June 14, 2024, 15:02 IST