Published On: Thu, Nov 14th, 2024

कौन है लॉटरी किंग मार्टिन? सबसे ज्यादा चुनावी बॉन्ड खरीद कर चर्चा में आया


नई दिल्ली. तामिलनाडु के दक्षिणी हिस्से कोयंबटूर में एक मजदूर परिवार में जन्में ‘सैंटियागो मार्टिन’ की काफी चर्चा हो रही है. मार्टिन को ‘लॉटरी किंग’ के रूप जाना जाता है. मार्टिन की गरीब से अमीर बनने कहानी काफी दिलचस्प है. लेकिन इससे पहले ईडी की गिरफ्तारी ने अलग मोड़ दिया है. लॉटरी किंग, जो कि सबसे ज्यादा टैक्स देने के मामले में कई बार सम्मानित किए जा चुके हैं, मगर ऐसा क्या हुआ कि ईडी ने उनको गिरफ्तार क्यों किया? आखिर उनके खिलाफ ऐसा क्या जुर्म है कि उनके खिलाफ एजेंसी को सर्च अभियान चलाना पड़ा?

जांच एजेंसी ईडी और इनकम टैक्स के रडार पर मार्टिन बहुत पहले से रहे हैं. 14 नवंबर की सुबह-सुबह इस सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. मार्टिन को जांच एजेंसी ईडी ने 2023 में केरल में फर्जी लॉटरी की बिक्री के माध्यम से सिक्किम सरकार को कथित तौर पर करीब 900 करोड़ रुपए से अधिक नुकसान पहुंचाने का आरोप में गिरफ्तार किया है. जांच एजेंसी ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए उनकी और उनकी कंपनी की करीब 457 करोड़ की संपत्ति जब्त कर लिया गया.

चुनावी बॉन्ड खरीदने के बाद चर्चा का केंद्र बनें “मार्टिन”
लॉटरी किंग मार्टिन इसी साल चुनावी बॉन्ड को लेकर चर्चा में थे. वे चुनावी बॉन्ड के दानकर्ताओं की सूची में सबसे ऊपर था. तमिलनाडु के रहने वाले मार्टिन की कंपनी फ्यूचर गेम्स और होटल सर्विसेज ने करीब 1,368 करोड़ रुपए के चुनावी बॉन्ड खरीदे थे. देश की सबसे चर्चित हस्तियों में अचानक उनके नाम की चर्चा होने लगी थी.

कंपनी की भी चर्चा
मार्टिन की कंपनी फ्यूचर गेमिंग सोल्यूशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड भी चर्चे में रही है. आरोपी मार्टिन देश में सबसे अधिक इनकम टैक्स देने वाले शख्स के तौर पर भी कई बार राज्य में स्थानीय तौर पर सम्मानित किया जाता रहा है. काफी लंबे समय तक एक विशाल व्यापारिक साम्राज्य का मालिक होने के अलावा तमिलनाडु और केरल सहित कई दक्षिणी भारत के इलाके में कई बड़े राजनीतिक दलों और उनके चर्चित हस्तियों के साथ जुड़े होने और उनके मित्र के तौर पर मार्टिन को जाना जाता है.

FIRST PUBLISHED : November 14, 2024, 13:08 IST

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>