Published On: Wed, Nov 20th, 2024

कौन है ये ‘लेडी डॉन’? हथियारों के साथ बनाती है रिल्स, क्यों जुड़ रहा लॉरेंस बिश्नोई से नाम! खा चुकी है जेल की हवा


जयपुर. राजस्थान में अभी उपचुनाव का दौर चल रहा है लेकिन चुनावों से ज्यादा राजस्थान के गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की चर्चाएं हर जगह हो रही हैं. हालही में लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका में गिरफ्तार किया गया है. बिश्नोई की वजह से राजस्थान के अजमेर जिले में रहने वाली शिवानी सैनी भी खूब चर्चाओं में हैं. आपको बता दें शिवानी सैनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की फोटो लगाकर रील बनाई और हथियारों के साथ फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी, जिसके बाद शिवानी सैनी को पुलिस ने अरेस्ट किया.

शिवानी सैनी ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ फोटो लगाकर रील बनाई और खुद को लेडी डॉन बताया. अजमेर पुलिस के मुताबिक शिवानी सैनी सिविल लाइंस इलाके की रहने वाली हैं. रील पोस्ट करने के बाद पुलिस की सोशल मीडिया सेल टीम ने जानकारी दी और पुलिस ने शिवानी सैनी को शांति भंग करने के रूप में गिरफ्तार किया गया.

इससे पहले भी हो चुकी हैं गिरफ्तार
आपको बता दें शिवानी सैनी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक्टिव रहती हैं खासतौर पर इंस्टाग्राम अकाउंट पर जहां उनके 1 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. शिवानी अपने अकाउंट पर लगातार गैंगस्टर अंदाज में रील्स और फोटो पोस्ट करती रहती हैं. 10 महीने पहले भी वह एक पोस्ट को लेकर गिरफ्तार हो चुकी हैं, इससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए पिस्टल के साथ चौपाटी पर रील बनाकर पोस्ट की थी, जिसके कैप्शन में गैंगस्टर भी लिखा था, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया और फिर कोर्ट ने उन्हें को चेतावनी देकर जमानत पर छोड़ दिया है.

पिस्टल के साथ बनाती हैं रिल्स
शिवानी सैनी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर की जाने वाली रिल्स में बंदूकों का इस्तेमाल करती हैं जो असल में नकली हैं, सिर्फ फेमस होने के लिए वह गन्स का इस्तेमाल करती हैं, जिन्हें अमेजन से ऑर्डर करती है जो बिल्कुल असली गन की तरह दिखती हैं. इनकी सोशल मीडिया अकाउंट पर सैकड़ों रील्स हैं जिनमें वह अपने आप को गैंगस्टर अंदाज में पेश करती नजर आ रही हैं. फिलहाल गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की फोटो के साथ रील्स बनाने के मामले में पुलिस ने शिवानी को चेतावनी देकर छोड़ दिया है. शिवानी को हिदायत दी गई है कि इस तरह की हरकत आगे न करें और हथियारों के साथ फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करना अपराध की श्रेणी में आता है, साथ ही शिवानी को सभी आपत्तिजनक फोटो-वीडियो डिलीट करने का आदेश दिया गया है. शिवानी के पिता चंद्रप्रकाश परचून की दुकान चलाते हैं, उनकी मां गृहिणी हैं, परिवार में शिवानी सहित चार भाई-बहन हैं.

Tags: Crime News, Jaipur news, Local18, Rajasthan news, Viral video

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>